TVS Upcoming Models: साल 2024 में टू व्हीलर सेगमेंट की दुनिया में तीन नए और शानदार अपडेट्स शामिल होने जा रहे है आपको बता दें कि TVS मोटर ने नए साल की शुरुआत के लिए एक बड़ी खबर सुनाई है इस नए साल में TVS अपने 3 नई बाइक और स्कूटर लॉन्च करने वाले हैं। इनमें इक्यूब लाइनअप की iQube ST, नया क्रूजर, और एडवेंचर मोटरसाइकिल शामिल हैं। ये तीनो वेरिएंट बहुत ही दमदार और खास होने वाला है। इसमें शामिल किए गए फीचर बेहद खास और दमदार है।
TVS Upcoming Models
TVS अपने तीन दमदार और खास मॉडल को लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें कि तीनो मॉडल काफी ज्यादा स्टाइलिश और लक्जरी लुक के साथ लॉन्च किए जाने वाले है साथ ही इसकी कीमत भी बेहद सेफिसियेंट रहेगी। अगर आप नए साल के मौके पर दमदार नई बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे है तो इस लेख को बहुत ध्यान से पढ़िये क्योंकि इस लेख में बताये जाने वाले तीन मॉडल में से कोई भी मॉडल आपकी जरूरत और पसंद के अनुसार हो सकता है तो आइये इन बाइक्स और स्कूटर्स की जानकारी के बारे में देखते हैं
TVS iQube ST Scooter

सबसे पहले बात करते है TVS के दमदार स्कूटर के बारे में तो TVS iQube ST नामक स्कूटर कम्पनी के iQube लाइनअप का सबसे बेहतरीन वेरिएंट होगा। यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें 4.56 kWh की दमदार बैटरी होगी जो लंबी दूरी तक चलेगी। यह स्कूटर फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 82 kmph की स्स्पीड ऑफर करता है। इस स्कूटर के बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है यह स्कूटर बेहद खास और स्टाइलिश होने वाला है।
New TVS Cruiser Bike

TVS अपनी नई Cruiser बाइक भारतीय बाजार में बहुत जल्द ही लॉन्च करेगा। यह बाइक खूबसूरत डिजाइन और दिलचस्प फीचर्स के साथ आएगी। इसकी चेकिस और सीट बेहद अट्रैक्टिव होंगी जो ग्राहकों को प्रभावित कर सकती है। इसके अलावा यह बाइक मोस्ट अवेटेड लुक के साथ पेश की जायेगी। इसके बारे में और भी ज्यादा डिटेल्स अभी प्राप्त नहीं हुई है जैसे ही कंपनी के द्वारा कोई भी जानकारी प्रदान की जाए कि हमारे द्वारा आपको तुरंत इन्फॉर्म कर दिया जाएगा।
TVS Adventure Motorcycle

TVS की यह एडवेंचर मोटरसाइकिल बहुत ही जल्द शानदार अपेशन के साथ लॉन्च की जाएगी। इसे ऑफ रोड एस्केप के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें लंबा विंडस्क्रीन, सस्पेंशन, डुअल ABS चैनल, और स्विचेबल ट्रेक्शन कंट्रोल जैसी फीचर देखने को मिल सकते है। साथ ही इसमें 313cc की पावरफुल इंजन भी दिया जा रहा है। यह दमदार इंजन आपको बेहतरीन माइलेज और स्पीड देने का दावा करता है।
कन्क्लूजन
नए साल में TVS मोटर ने इस बार कुछ नया करने का फैसला किया है। इन नई बाइक्स और स्कूटर्स में ग्राहकों को उनकी पसंद और जरूरतों के हिसाब से ऑप्शन देने जा रहे हैं। इसमें बेहतरीन क्वालिटी वाले खास फीचर शामिल किए गए है। ये वेरिएंट आपको बहुत ही जल्द मार्केट में देखने को मिलेंगे। साथ ही इसकी कीमत और लॉन्च डेट भी जल्द ही साझा कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें :-
- मार्केट की सभी बाइक्स का माइलेज रिकॉर्ड तोड़ने आ रही है Kawasaki Versys Hybrid Model
- Tata Harrier EV 4×4: पेश है Tata की एक और इलेक्ट्रिक ऑफरोडर कार, जल्द होगी भारतीय बाजार में लॉन्च
- ये लाजवाब Kia Carnival कार अपने जबरदस्त फीचर्स के साथ इस दिन होगी लॉन्च, देखे
- तगड़े फीचर्स वाली Honda SP 125 बाइक घर ले जाए मात्र बस इतने रुपए में, देखे
- Tata Sumo MPV SUV: नए लुक के साथ आ रही है टाटा की नई Sumo MPV कार, Scorpio और Bolero के छक्के छुड़ा देगी