Honda SP 125 Disc: इन दिनों मार्किट में टू व्हीलर सेगमेंट की डिमांड बढ़ रही है और इसलिए साल 2023 में बहुत सी कम्पनियां अपने जबरदस्त टू व्हीलर मॉडल को लॉन्च कर चुकी है जिसके बाद अब नए साल 2024 में भी बहुत सी कम्पनियां अपने नए और शानदार बाइक स्कूटर लेकर आ चुकी है। होंडा कम्पनी के बारे में आप जानते है होंडा कम्पनी काफी पुरानी कम्पनी है जो अपने दमदार मॉडल को मार्किट में ,मजबूती के साथ पेश करती है।
साल 2024 में होंडा अपनी नई बाइक SP 125 Disc ब्रेक वेरिएंट को मार्किट में बेहद सस्ते दाम पर लेकर आई है। जिसमें ग्राहकों को स्पेशल ऑफर इस बाइक में दिया जा रहा है। अगर आप नई बाइक खरीदने का प्लान इस साल बना रहे है तो आपके लिए होंडा की तरफ से दिया जाने वाला यह ऑफर बेहद जबरदस्त साबित हो सकता है।
Honda SP 125 Disc
टू व्हीलर सेगमेंट में 125cc की इस मोटरसाईकिल को होंडा कम्पनी बेहद सस्ते और किफायती दाम में पेश करने जा रही है जिसमें स्टाइलिश डिजाईन, कीमत और माइलेज भी बेहद तगड़ा मिलता है। साथ ही यह बाइक इस 125 cc के इंजन की मदद से काफी लम्बी रेंज को क्रोस कर सकती है। इस बाइक में फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा भी इस बाइक में आपको बहुत कुछ शानदार और जबरदस्त मिलने वाला है आइये इस बाइक के बारे में विस्तार से चर्चा करते है।
क्या है Honda SP 125 Disc बाइक की कीमत ?
होंडा की इस शानदार SP 125 Disc बाइक की कीमत की बात करें तो इस डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 90,017 रूपये एक्स शोरूम है ऑन रोड इस बाइक की कीमत 1,03,697 रूपये हो जाती है। अगर आप इस बाइक को शोरूम से लेते है तो आपको यह बाइक काफी अच्छे और किफायती दाम में मिल जाती है।
Honda SP 125 Disc EMI Plan
अब होंडा की इस शानदार बाइक में दिए जाने वाले फाइनेंस प्लान की बात करें तो अगर आप इस बाइक को नकद ले रहे है तो आपको 1 लाख रूपये की कैश पेमेंट करनी होगी लेकिन अगर आपका बजट ठीक नही है तो आप केवल 40,000 रूपये की डाउन पेमेंट के साथ इस बाइक को अपने घर ले जा सकते है। जिसके बाद बैंक के द्वारा बंकि की 63,679 रूपये की पेमेंट की जाएगी जिस पर 9.7% के ब्याज के साथ आपको अगले तीन साल तक 2,046 रूपये की मंथली EMI की पेमेंट करनी होगी।
इस मंथली पेमेंट को आप 30 दिनों में बाँट सकते है जिसमें आप 68 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भी दे सकते है। इस तरह एक शानदार फाइनेंस प्लान के साथ आप इस जबरदस्त एसपी 125 डिस्क ब्रेक बाइक को अपनी बना सकते है।
Honda SP 125 Disc Engine and Mileage
अब अगर इस शानदार 125 डिस्क ब्रेक बाइक में मिलने वाले शानदार माइलेज और दमदार इंजन को देखे तो इसमें आपको 123.94cc का शानदार और दमदार इंजन मिलता है जो 10.87 ps की पावर और 10.9 nm का टार्क जनरेट कर सकता है। इस दमदार इंजन के साथ आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। अब अगर माइलेज को देखे तो इस दमदार इंजन के सपोर्ट से आपकी बाइक 65 kmpl का शानदार माइलेज दे सकती है।
कन्क्लूजन
जैसा कि आप देख चुके है कि यह शानदार बाइक Honda SP 125 Disc आपको दमदार फाइनेंस प्लान के साथ सबसे शानदार कीमत पर दी जा रही है साथ ही इसमें आपको एक पावरफुल इंजन का सिस्टम भी दिया जा रहा है। तो अगर आप अपने नए साल की शुरुआत के लिए बाइक की तलाश कर रहे है तो होंडा की यह शानदार डिस्क ब्रेक बाइक आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकती है।
- तगड़े फीचर्स वाली Honda SP 125 बाइक घर ले जाए मात्र बस इतने रुपए में, देखे
- Tata Sumo MPV SUV: नए लुक के साथ आ रही है टाटा की नई Sumo MPV कार, Scorpio और Bolero के छक्के छुड़ा देगी
- Honda CB Hornet 160R: जानें कैसे यह बाइक कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स की पहली पसंद बन गई
- Kia Facelift SUV: मार्किट में तहलका मचाएंगे Kia की अपकमिंग SUV के फेसलिफ्ट वर्जन
- Renault Duster 2024 का अपडेटेड वर्जन हुआ लांच , जानिए क्या क्या अपडेशन होने शामिल