BYD U7 Flagship EV Sedan: इन दिनों मार्केट मे काफी सारे इलेक्ट्रिक मॉडल पेश किए जा रहे है जो कि बेहतरीन स्टाइल, डाइमेंशन और डिजाइन के साथ आते हैं। मार्केट में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है इसीलिए बड़ी-बड़ी कार निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट को मार्केट में पेश कर रही है। हाल ही में BYD ने अपने नए U7 Flagship EV Sedan मॉडल से पर्दा उठाया है, आपको बता दें कि इस बेहतरीन मॉडल को बहुत ही जल्द कंपनी चीनी बाजार में लॉन्च करने वाली है।
BYD U7 Flagship EV Sedan
चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता BYD कंपनी के नए ब्रांड यांगवांग ने अपनी तीसरी प्रोडक्शन कार BYD U7 का खुलासा किया है जो बहुत ही जल्दचीनी बाजार मेंबिक्री के लिए लांच होने वाली है। यह फोर डोर वाली नई इलेक्ट्रिक कार BYD के e4 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसका स्ट्रक्चर यांगवांग के U8 SUV और U9 सुपरकार की तरह हो सकता है। यह कार BYD के U7 फ्लाईशिप को पेश करेगा। इस कार मे काफी स्टाइलिश डिजाइन और अट्रैक्टिव फीचर्स शामिल किये गए है। आइए इस शानदार इलेक्ट्रिक कार के बारे मे पूरी बात करते हैं।
BYD U7 EV Design and Power
BYD की नई U7 EV कार में काफी बेहतरीन और स्टाइलिश डिजाइन मिलता है। इसमें c साइज़ का हेडलैंप ग्राफिक्स, फ्लाइंक और टेल लाइट शामिल है। इस कार में 21 इंच व्यास के व्हील्स दिए जा रहे है । साथ ही इस कार की लंबाई 5,200 mm और चौड़ाई 2,000 mm की हो सकती है। इस कार में चार इलेक्ट्रिक मोटर से 1000 hp से ज्यादा मिलती है।
आपको बता दें कि U8 मॉडल के REx सिस्टम 2.0 लीटर के चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन मे चार इलेक्ट्रिक मोटर्स और 4.91 kWh की लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी मिलती है। यह दमदार बैटरी 1195 bhp पावर को जनरेट कर सकता है। इसके साथ ही U9 मॉडल में EV ड्राइवट्रेन 100 kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट वाली बैटरी जो चार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है इसमें 1114 hp पावर मिलती है।
BYD U7 EV Price
BYD U7 EV कार बेहद दमदार कीमत मे लॉन्च हो सकती है इस कार की शुरुआती कीमत 1 मिलियन येन यानि 1.2 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। इस कार को बहुत ही जल्द चीनी बाजार मे लॉन्च किया जाएगा। इस कार के वेरिएन्ट और कलर के बारे मे फिलहाल ज्यादा कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कंकलुजन
BYD की फ़्लैगशिप में U7 EV sedan मॉडल को तैयार किया गया है इस मॉडल को कंपनी बहुत ही जल्द चीनी बाजार मे बिक्री के लिए लॉन्च करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत काफी ज्यादा हो सकती है। लॉन्चिंग से पहले इस कार के बारे मे सारी जानकारी पेश कर दी जाएगी। यह कार भारतीय बाजार मे उतरेगी या नहीं इसके कोई संकेत अभी नहीं मिले है।
यह भी पढ़ें :-
- 471cc इंजन वाली पावरफुल Honda NX500 ADV बाइक की प्री बुकिंग हुई शुरू
- Kia Seltos Facelift: Creta को हराएगी Kia की दमदार SUV, जानें धांसू फीचर्स के साथ कीमत
- सिर्फ 1 लाख की डाउन पेमेंट पर घर लाएं Hyundai Exter SUV
- New BMW Series 1 बेमिसाल डिज़ाइन और धांसू फीचर्स के साथ करेंगी भारतीय बाजार में धमाल
- सिर्फ 1.6 लाख में घर ले जाएं KTM 390 Duke ABS ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक