लक्जरी फीचर्स और पावरफुल 125CC के साथ Hero MotoCorp ने लॉन्च की स्पोर्टी लुक वाली Hero Xtream 125R

Harsh
By
On:
Follow Us

Hero Xtream 125R: आजकल मार्केट में काफी सारी लग्जरी बाइक सेगमेंट देखने को मिल रहे हैं टू व्हीलर सेगमेंट में बाइक और स्कूटर ग्राहकों को काफी ज्यादा अट्रैक्ट कर रहे हैं क्योंकि यह टू व्हीलर सेगमेंट इतने लग्जरी फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च हो रहे हैं जो कि ग्राहकों को अपनी तरफ खींच रही है। कंपनी फेमस कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इन दिनों अपनी एक जबरदस्त स्पोर्टी कंप्यूटर बाइक को मार्केट में लॉन्च किया है। यहां बाइक हीरो वर्ल्ड डे 2024 में 125 आर के लाइन अप में लॉन्च की गई है इसका नाम Xtream 125R है।

Hero Xtream 125R

हीरो मोटोकॉर्प की लक्जरी और स्पोर्टी कंप्यूटर बाइक Xtream 125R मार्केट में दो वेरिएंट और तीन स्टाइलिश कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च की गई है जिसमें लाइट वेट हेवी ड्यूटी वाले डायमंड टाइप फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी की 125 CC सेगमेंट में सुपर स्प्लेंडर और ग्लैमर के बाद यह तीसरी मोटरसाइकिल है। इस बाइक मुकाबला मार्केट में मौजूद ब्रांड बजाज पल्सर NS 125 और TVS राइडर के साथ होगा। आपको बता देंगे इस बाइक में काफी लग्जरी फीचर्स और पावरफुल इंजन शामिल किया गया है इसके साथ ही यह बाइक स्टाइलिश कलर ऑप्शन और वेरिएंट के साथ पेश की गई है।

Hero Xtream 125R
Hero Xtream 125R

Hero Xtream 125R Design

हीरो मोटोकॉर्प कि इस लग्जरी स्पोर्टी कंप्यूटर बाइक में बेहद अट्रैक्टिव डिजाइन और लुक दिया गया है। Xtream 125R बाइक को लाइट वेट हेवी ड्यूटी वाले डायमंड टाइप फ्रेम के साथ तैयार किया गया है जिसमें फ्रंट साइड में 37mm टेलिस्कोप वर्क फोर्क और बैक साइड में 7 स्टेप प्रिलोड एडजस्टस्टेबल मोनोशॉक शामिल किया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इस बाइक में फ्रंट में 276mm के डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है इसके साथ ही सिंगल चैनल एबीएस का सपोर्ट भी मिलता है इस बाइक में 120/80 टायर के साथ चौड़े रियर टायर दिए जा रहे हैं।

Xtream 125R Features

अब इस एक्सट्रीम 125 आर के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस बाइक में बेहद शानदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं इसमें प्रोजेक्टर एलइडी हैडलाइट्स, एलईडी टर्न इंडिकेटर, हजार्ड लैंप, टेल लैंप और एक नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल किया गया है। इसके साथ ही इंस्ट्रूमेंट पैनल कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए गियर पोजीशन इंडिकेटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी जा रही है।

इस बाइक में डिजाइन की रूप में स्लीक ट्विन एलईडी हेडलैंप और एक्सटेंडेड कॉफिन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक शामिल किया गया है। इस बाइक के सपोर्टियर स्टाइलिंग के लिए स्प्लिट ग्रैब रेल्स, फ्लोटिंग टेल सेक्शन, एजियर बॉडी ग्राफिक्स, साइड स्लांग स्टब्बी एग्जास्ट मफलर और ब्लैक आउट इंटर्नल्स के साथ एलॉय व्हील्स दिए जा रहे हैं।

Hero Xtream 125R Engine

Xtream 125R बाइक में बेहद पावरफुल 125 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ दिया जा रहा है यह इंजन 11.4 बीएचपी और 10.5 एनएम का टॉर्क देता है। इसके i3s आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम से यह बाइक 66 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है साथ ही यह बाइक 5.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड की परफॉर्मेंस देती है।

Hero Xtream 125R Price and Variant

हीरो की Xtream 125R बाइक की कीमत देखें तो इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें पहला वेरिएंट इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम जिसकी कीमत 95,000 रुपए एक्स शोरूम और दूसरा वेरिएंट सिंगल चैनल एबीएस की कीमत 99,500 रुपए तय की गई है। इस बाइक में तीन अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिल रहे हैं जिसमें कोबाल्ट ब्लू, फायरस्टोर्म रेड और स्टेलियन रेड कलर शामिल है।

Hero Xtream 125R
Hero Xtream 125R

कंक्लूजन

हीरो मोटोकॉर्प की लग्जरी स्पोर्टी कंप्यूटर वाली बाइक Hero Xtream 125R को बेहद शानदार और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश किया गया है इस बाइक में दिए जाने वाले फीचर्स काफी खास है इसके साथ ही इस बाइक को दो वेरिएंट और तीन अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इस बाइक में मिलने वाले दो वेरिएंट अलग-अलग कीमतों पर मिल रहे हैं आप अपने जरूर और पसंद के अनुसार दोनों में से कोई भी बाइक आसानी से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment