OnePlus 12 vs iQOO 12: आपस मे टकराए दो प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन, देखिए दोनों मे से कौन है Best

Harsh
By
On:
Follow Us

OnePlus 12 vs iQOO 12: इन दिनों मार्केट मे ब्रांडेड स्मार्टफोन आ रहे है जो लक्जरी फीचर और स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट मे लॉन्च होते है। इन स्मार्टफोन की कीमत भी अलग होती है कुछ किफायती दाम पर मिलने वाले फोन और कुछ महंगी कीमत के साथ मिलने वाले फोन भी मार्केट मे देखे जा सकते है। इन स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए अन्य ब्रांड और कंपनी इनकी टक्कर के फोन को डिजाइन करती है। अक्सर ऐसा देखने को मिल जाता है और अब दो और बेहद शानदार और लक्जरी फोन आपस मे भिड़ने जा रहे है। जिसमें OnePlus 12 फोन जो 4 साल और iQOO 12 फोन 3 साल के एंड्रॉयड अपडेट्स देने का वादा करते हैं।

OnePlus 12 vs iQOO 12

हम बात कर रहे है OnePlus 12 स्मार्टफोन और iQOO 12 स्मार्टफोन के बारे में, जो बेहतरीन फीचर, डिजाइन और कीमत के साथ एक दूसरे को जोरदार टक्कर दे रहे है। ऐसी स्थिति मे लोगों को इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर कन्फ्यूजन होने लगती है कि दोनों मे से कौन सा फोन खरीदना बेस्ट रहेगा। आइए आज हम OnePlus 12 और iQOO 12 मॉडल के बीच तुलना करने जा रहे है जिससे आपको दोनों स्मार्टफोन के बेस्ट पार्ट के बारे मे पता चलेगा साथ ही आपका कन्फ्यूजन भी क्लेयर हो जाएगा कि दोनों मे से कौन सा फोन लेना आपके लिए बेस्ट होगा।

OnePlus 12 vs iQOO 12
OnePlus 12 vs iQOO 12

OnePlus 12 vs iQOO 12 Design

इन दोनों स्मार्टफोन के स्टाइलिश डिजाइन की बात करें तो, OnePlus 12 स्मार्टफोन मार्बल जैसे फिनिश के साथ आता है इस फोन को पकड़ने के लिए फ़ैसिलिटी मिलती है। दोनों OnePlus 11 मॉडल की तरह इस फोन मे भी बड़ा आइलैंड कैमरा मिलता है साथ ही कैमरा लेंस की प्रोटेक्शन के लिए ग्लास लगाया गया है। इस फोन का वजन 220 ग्राम है और iQOO 12 फोन का वजन 198 ग्राम है तो ऐसा कह सकते हैं कि iQOO फोन को ज्यादा देर तक हाथ से पकड़ना OnePlus मॉडल के मुकाबले मे आरामदायक होगा।

iQOO 12 फोन मे रियर साइड पर स्क्वेयर शेप आइलैंड कैमरा मिलता है साथ ही बैक में साटिन जैसा ग्लास जो हाथ मे स्लिपरी फ़ील देता है। इस डिवाइस में IP68 प्रोटेक्शन के बजाय वाटर रेजिसटेन्स दिया गया है इसका मतलब है कि आपको इस डिवाइस को पानी से बचाकर रखना होगा।

OnePlus 12 vs iQOO 12 Display

इन दोनों फोन में अलग-अलग डिस्प्ले दिया जा रहा है। OnePlus 12 मे शानदार 6.82 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 4500 nits की पीक ब्राइटनेस देता है जबकि iQOO 12 फोन में 6.72 इंच का AMOLED डिस्प्ले जो 3000 nits की ब्राइटनेस मिलती है। डायरेक्ट सनलाइट में OnePlus 12 फोन 1600 nits के साथ 1.5k डिस्प्ले रेजॉलूशन सपोर्ट करता है जबकि iQOO 12 फोन 1400 nits की ब्राइटनेस के साथ QHD+ रेजॉलूशन देता है।

OnePlus 12 vs iQOO 12 Software and Performance

OnePlus 12 और iQOO 12 फोन दोनों मॉडल मे ही Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ 16 रैम दी जा रही है। ये दोनों फोन परफ़ोर्मेंस के मामले मे एक जैसे ही है लेकिन सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन की वजह से बेंचमार्क का फर्क आता है। इन दोनों फोन मे अलग-अलग सॉफ्टवेयर मिलता है लेकिन दोनों ही फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। वनप्लस फोन में OxygenOS 14 और आईक्यू में FunTouchOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। वनप्लस फोन मे कोई ब्लोटवेयर नहीं दिया जाता जबकि आईक्यू मे कुछ एप्स प्रीइंस्टॉल हो जाते है।
वनप्लस स्मार्टफोन मे 4 साल का सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते है जबकि आईक्यू में 3 साल का OS और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट्स मिलता है।

OnePlus 12 vs iQOO 12 Camera Setup

अब इन दोनों स्मार्ट मे शामिल कैमरा सेटअप देखे तो वनप्लस 12 फोन मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP Sony LYT-808 सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सल 3x टेलीफ़ोटो लेंस और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जाता है। साथ ही सेल्फ़ी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। आईक्यू 12 फोन मे 50MP Samsung JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP Omnivision प्राइमरी कैमरा और 64 मेगापिक्सल 3x पेरीस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस मिलता है सेल्फ़ी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया जाता है। दोनों फोन मे प्राइमेरी सेंसर के बेस पर वनप्लस फोन के सोनी सेंसर से आईक्यू 12 की तुलना मे ज्यादा शानदार और बेहतरीन फ़ोटो खींची जा सकती है। इसके अलावा दोनों फोन मे एक जैसा पेरीस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस और इमेज क्वालिटी मिलती है।

OnePlus 12 vs iQOO 12 Battery

वनप्लस 12 फोन मे 5400 mAh की दमदार बैटरी मिलती है जो 120w फास्ट चार्जिंग और 50w वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आईक्यू 12 फोन की तुलना मे ज्यादा चलता है। आईक्यू 12 मे 5000 mAh की बैटरी मिलती है जो 100w चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

OnePlus 12 vs iQOO 12
OnePlus 12 vs iQOO 12

OnePlus 12 vs iQOO 12 Price and Variant

वनप्लस 12 स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपए में मिलता है। इसके अलावा इस फोन के 16GB रैम और 512जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 69,999 रुपये में मिलता है। iQOO 12 फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट सस्ती कीमत के साथ 52,999 रुपये के आता है। आईक्यू 12 स्मार्टफोन वनप्लस 12 फोन के मुकाबले मे काफी सस्ता है।

कंकलुजन

OnePlus 12 and iQOO 12 दोनों ही अपने लेवल पर बेस्ट स्मार्टफोन है। इनमें आपको काफी बेहतरीन खासियत देखने को मिलती है इन दोनों स्मार्टफोन मे लाजवाब फीचर और फ़ैसिलिटी दी जा रही है। अगर आप बेहतरीन फीचर और शानदार परफ़ोर्मेंस वाला फोन किफ़ायती कीमत के साथ खरीदना चाहते है तो आपके लिए आईक्यू 12 स्मार्टफोन बेहतरीन ऑप्शन रहेगा लेकिन अगर बेहतरीन फीचर और हाई परफ़ोर्मेंस वाला फोन हाई बजट के साथ खरीदना चाहते है तो वनप्लस 12 स्मार्टफोन को खरीद सकते है। इन दोनों स्मार्टफोन मे लगभग फीचर और परफ़ोर्मेंस बराबर ही है इनमे कीमत और रेंज का ज्यादा अंतर आता है।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]