Maruti Suzuki Fronx vs Nissan Magnite: दोस्तों यदि आप हाल फिलहाल में एक कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट लिमिटेड है तो आप जरूर कंफ्यूज हो रहे होंगे। आज आपके इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हम आपको दो काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली और कंपनियों की बेस्ट सेलिंग कारों का कंपैरिजन बताने वाले हैं जिनकी प्राइस रेंज लगभग एक जैसी है। जी हां दोस्तों आज हम आपको Maruti Suzuki Fronx और Nissan Magnite के बीच कंपैरिजन करके बताने वाले हैं। इतना ही नहीं हम इसके सभी फीचर्स के साथ-साथ उनकी कीमत का कंपैरिजन भी करेंगे।
Maruti Suzuki Fronx vs Nissan Magnite
Maruti Suzuki Fronx और Nissan Magnite भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में लोकप्रिय विकल्प हैं। अगर आप इनमें से किसी एक को खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह जानना महत्वपूर्ण है कि इन दोनों के डिजाइन, इंजन और डायमेंशन के मामले में क्या अंतर हैं। आइए, इन दोनों SUVs के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यदि आप इन दोनों कारों का कंपैरिजन देखना चाहते हैं और इन दोनों में से कौन सी कार बेहतर है यह जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आर्टिकल के अंत में इनके कंपैरिजन के पश्चात हमने अपना ओपिनियन भी दिया है कि यदि आपके पास लिमिटेड बजट है तो इन दोनों कारों में से आपको किस कार को खरीदना चाहिए।
Maruti Suzuki Fronx vs Nissan Magnite Design and dimensions
दोस्तों यदि इन दोनों ही कारों के डिजाइन और डाइमेंशन का कंपैरिजन की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की मारुति कंपनी के द्वारा पेश की गई बेहतरीन कार Maruti Suzuki Fronx के डाइमेंशन कुछ इस प्रकार है। इस कार की लंबाई 3995 मिमी,चौड़ाई 1765 मिमी,ऊंचाई 1550 मिमी,व्हीलबेस 2520 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिमी है।
वहीं यदि इसी लिस्ट में दूसरी कार Nissan Magnite के डाइमेंशन की बात की जाए तो इसके डाइमेंशन में भी ज्यादा फर्क नहीं है। कंपनी के द्वारा यह बताया गया है कि इस कार की लंबाई 3994 मिमी,चौड़ाई 1758 मिमी,ऊंचाई 1572 मिमी,व्हीलबेस 2500 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिमी दिया गया है जो कि मारुति सुजुकी कार के लगभग समान है।
Fronx की लंबाई और चौड़ाई Magnite से थोड़ी अधिक है, जबकि Magnite की ऊंचाई और ग्राउंड क्लीयरेंस Fronx से ज्यादा है। लेकिन बूट स्पेस के मामले में, Magnite बेहतर है।
Maruti Suzuki Fronx vs Nissan Magnite Engine
दोस्तों अब इन दोनों ही कारों के इंजन का कंपैरिजन हम करने वाले हैं। इन दोनों ही कार में वैसे तो सामान इंजन दिया गया है लेकिन दोनों की परफॉर्मेंस में काफी ज्यादा अंतर है। सबसे पहले Maruti Suzuki Fronx की बात करें हैं तो यह तो आपको पता ही होगा इसमें दो इंजन ऑप्शंस दिए जाते हैं।पहले इंजन ऑप्शन के रूप में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो कि 88bhp और 113Nm, मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आता है।वही दूसरा ऑप्शन 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो कि 99bhp और 148Nm, मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।
साथ ही साथ Nissan Magnite की बात करें तो इसमें भी दो इंजन ऑप्शंस दिए जा रहे हैं जिसमें पहले ऑप्शन में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया जा रहा है। यह इंजन 71bhp और 96Nm, मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। वही दूसरे ऑप्शन के रूप में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 98bhp और 160Nm, मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के साथ आता है।
दोनों की इंजन स्पेसिफिकेशन जानकर हम इस निष्कर्ष पर निकले हैं कि Fronx के इंजन विकल्प अधिक पावरफुल हैं, जबकि Magnite की टर्बो-पेट्रोल यूनिट में बेहतर टॉर्क मिलता है।
Maruti Suzuki Fronx vs Nissan Magnite Price
अब आती है सबसे बड़ी कंपैरिजन की बात यानि की कीमत का कंपैरिजन किया जाए तो Maruti Suzuki Fronx की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹7.51 लाख बताई जा रही है वहीं यदि इस कार को कड़ी टक्कर देने वाली दूसरी कार Nissan Magnite की कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹6 लाख ही रखी गई है।
Magnite की शुरुआती कीमत Fronx से कम है, जो बजट के अनुसार एक महत्वपूर्ण फैक्टर हो सकता है।
कंक्लुजन
इस तरह से कंपैरिजन करते हुए हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि Maruti Suzuki Fronx और Nissan Magnite दोनों ही अपनी-अपनी खूबियों के साथ आते हैं। Fronx की लंबाई और चौड़ाई अधिक है, जबकि Magnite की ऊंचाई और ग्राउंड क्लीयरेंस बेहतर है। इंजन परफॉरमेंस में भी Fronx के पास अधिक पावरफुल विकल्प हैं, लेकिन Magnite की टर्बो-पेट्रोल यूनिट बेहतर टॉर्क प्रदान करती है। कीमत के मामले में, Magnite अधिक किफायती है।
अंततः, आपकी प्राथमिकताओं और बजट के अनुसार इन दोनों में से किसी एक को चुनना सही रहेगा।
यह भी पढ़ें :-
- शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो रही नई Mahindra Bolero 2024,जानें कीमत और डिटेल्स
- MINI Cooper S और Countryman E की धांसू एंट्री! जानिए इन सुपरकार्स के दमदार फीचर्स
- Suzuki Gixxer 150: केवल ₹16,821 में खरीदें ये दमदार स्पोर्ट्स बाइक
- भारत में धमाल मचाने आ रही है Triumph Daytona 660, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
- सिर्फ 2.90 लाख की डाउन पेमेंट पर पाएं नई Tata Punch, 26 किमी का माइलेज और धांसू फीचर्स