8GB RAM के साथ Tecno Spark Go 1 भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Souradeep
By
On:
Follow Us
WhatsApp Redirect Button

Tecno कंपनी के Smartphones को लोग किफायती कीमत और स्टाइलिश डिजाइन के कारण काफी पसंद करते है। हाल ही में Tecno ने आपने नए स्मार्टफोन Techno Spark Go 1 को ग्लोबल मार्केट लॉन्च किया था। 

अब बहुत ही जल्द Techno Spark Go 1 स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। Techno Spark Go 1 Launch Date In India के बारे में तो कोई जानकारी नहीं आया है, लेकिन यह स्मार्टफोन अगले महीने यानी सितंबर में भारत में लॉन्च हो सकता है। 

Techno Spark Go 1 की लॉन्च डेट 

कुछ मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार Techno Spark Go 1 स्मार्टफोन को Tecno भारत में सितंबर के महीने में लॉन्च कर सकते है। जो की कन्फर्म नहीं हुआ है। यदि Techno Spark Go 1 Price की बात करें, तो इसे ₹9,000 के अंदर लॉन्च किया जा सकता है। 

Techno Spark Go 1 Display  

Tecno Spark Go 1

Techno Spark Go 1 के इस बजट स्मार्टफोन पर हमें टेक्नो के तरफ से काफी बढ़ा डिस्प्ले देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले साइज की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.67” का बड़ा सा Full HD+ पंच होल आईपीएस एलसीडी डिस्पले दिया गया है। जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Techno Spark Go 1 Specifications 

इस बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन पर हमें बजट के अनुसार काफी अच्छा Performance देखने को मिलता है। Techno Spark Go 1 प्रोसेसर की बात करें, तो Unisoc T615 का प्रोसेसर दिया गया है। जो की 4GB RAM और 4GB वर्चुअल RAM के साथ आता है। वहीं स्टोरेज की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 128GB तक स्टोरेज देखने को मिल जाता है।  

Techno Spark Go 1 Camera 

Tecno Spark Go 1 Camera
Tecno Spark Go 1 Camera

Techno Spark Go 1 के बैक पर हमें ड्यूल कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है। जो की 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। और यदि हम इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो Techno Spark Go 1 में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Techno Spark Go 1 Battery 

Techno Spark Go 1 Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh की बैटरी देखने को मिलता है। जो की 15 Watt फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Startrail Black और Glittery White कलर में उपलब्ध है। इसी के साथ IP54 का रेटिंग भी देखने को मिल जाता है। 

WhatsApp Redirect Button
Souradeep

Souradeep

Hey, it's me, Souradeep. I'm a Hindi content writer with over three years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the DailyNews24 blog.

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment