Tata Punch Car : यदि हम स्टार्टअप पांच के फीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स 2024 में बिल्कुल लग्जरी फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. इसमें बैठने के बाद आपको ऐसा फील होगा जैसे कि आप किसी बीएमडब्ल्यू car में बैठे हो. इस गाड़ी में अब इसमें सेंटर कंसोल में USB टाइप के चार्जिंग, 9.30 इंच का नया टच स्क्रीन, इन्फो स्टेटमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ) वायरलेस चार्जर रियर एसी वेंट्स और फ्रंट सीट के लिए आर्म्रेस्ट दिया गया है.यह सभी फीचर्स इसे और भी मॉडर्न और कंफर्टेबल बनाते हैं.
वेरिएंट्स में चौका देने वाले बदलाव
जैसा कि हमने आपको बताया टाटा पांच को 10 वेरिएंट्स में पेश किया गया है. जिनमें जीरो एडवेंचर एडवेंचर रिदम एडवेंचर S एडवेंचर+ accomplished प्लस, अकांप्लिश्ड +S क्रिएटिव प्लस और क्रिएटिव+ S शामिल है. पर यदि रंग की बात करें तो रंग विकल्पों में कोई बदलाव नहीं किया गया है रंग पहले की तरह ही देखने को मिलेगा.
SUV Tata panch की शानदार बेहतरीन फीचर्स और वेरिएंट्स
इसे लगभग 10 वेरिएंट्स में बांटा गया है. यदि हम इसके रंगों की बात करें तो रंग विकल्प में नहीं किया गया है. टाटा कंपनी द्वारा बताया जा रहा है कि टाटा पांच का 2024 वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यदि हम इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत शुरुआती6.5 लाख के आसपास देखने को मिल सकता हैं. इसके सामने स्कॉर्पियो भी है. फेल और यह अन्य कई गाड़ियों को दे रही है टक्कर.
धांसू इंजन और परफॉर्मेंस
टाटा पूंछ में 2.2 चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. जो 6 स्पीड मैनुअल और ए एम टी गियर बॉक्स के साथ आता है. इसके साथ ही सीएनजी वर्जन भी देखने को मिलेगा. जिसे साथ अलग-अलग वेरिएंट में खरीदा जा सकता है.
Also Read
- 200MP शानदार कैमरा और 7000mAh बेहतरीन पावरफुल बैटरी के साथ Oppo न्यू 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च बिल्कुल सस्ते कीमत पर!
- 300MP के शानदार कैमरे तथा 7000mAh की पावरफुल दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iPhone को दिन मे तारे दिखाने वाला Motorola का 5g फोन
- किफायती कीमत और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट मे लॉन्च हुआ Honda NX125 स्कूटर, कम कीमत में लाजवाब फीचर्स
- रेसिंग लुक और खतरनाक परफॉर्मेंस के साथ बहुत जल्द एंट्री लेगा New Honda Hornet 2.0, देखिए धाकड़ फीचर्स