Bajaj Pulsar N125 Price: यदि आप आपके लिए कोई स्पोर्टी लुक साथ ही जबरदस्त माइलेज देने वाला किफायती पावरफुल बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है। तो आप आपके लिए Bajaj Pulsar N125 बाइक को आंख बंद करके खरीदने का प्लान कर सकते है।
Bajaj Pulsar N125 के इस बाइक में हमें यूनिक स्पोर्टी लुक के साथ काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। इस बाइक में हमें 60kmpl की माइलेज के साथ 125cc की दमदार इंजन भी देखने को मिलता है। तो चलिए Bajaj Pulsar N125 Engine, Features, Price के बारे में जानते है।
Bajaj Pulsar N125 Price

Bajaj Pulsar N125 बाइक हाल ही में लॉन्च हुआ है, इस बाइक में हमें स्पोर्टी लुक के साथ काफी पावरफुल भी देखने को मिलता है। यदि आप कॉलेज, ऑफिस या रोज के आने जाने के लिए कोई पावरफुल बाइक लेना चाहते है। तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट विकल्प है।
अब यदि हम Bajaj Pulsar N125 Price की बात करें, तो इस बाइक को Bajaj ने भारत में दो वेरिएंट के साथ पेश किया है। इस बाइक के LED Disc वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम ₹94,707 है। वहीं टॉप वेरिएंट LED Disc BT की कीमत एक्स शोरूम ₹98,707 है।
Bajaj Pulsar N125 Engine

Bajaj Pulsar N125 के इस बाइक में Bajaj के अन्य Pulsar सीरीज के तुलना में काफी यूनिक स्पोर्टी मस्कुलर लुक साथ ही पावरफुल Performance देखने को मिलता है। अब यदि Bajaj Pulsar N125 Engine की बात करें, तो 124.58cc का इंजन देखने को मिलता है। जो 12PS की पावर और 11nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं इसके माइलेज की बात करें, तो 60kmpl माइलेज देखने को मिलता है।
Bajaj Pulsar N125 Features

अब यदि Bajaj Pulsar N125 Features की बात करें, तो हमें डिस्क ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, स्टाइलिश LED हैडलाइट, LED टेललाइट आदि जैसे फीचर्स देखने को मिलता है। इस बाइक में हमें स्पोर्टी मस्कुलर लुक के साथ कई सारे कलर ऑप्शन भी देखने को मिलता है।
Read More:
-
- 125cc इंजन के साथ Hero Xoom 125 हुई लॉन्च, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश
- OLA को टक्कर देगी Revolt RV BlazeX इलेक्ट्रिक बाइक, 150KM रेंज के साथ स्पोर्टी लुक
- Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA को देगी टक्कर, 248KM रेंज के साथ स्पोर्टी लुक
- OLA की बोलती बंद कर देगी Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक, 175KM रेंज के साथ स्पोर्टी लुक
- 155cc इंजन के साथ Bullet को टक्कर देगी Yamaha XSR 155 बाइक, रेट्रो लुक के साथ जल्द होगी लॉन्च