इंडियन मार्केट में आज के समय में बहुत से कंपनी के क्रूजर बाइक मौजूद हैं, परंतु यदि आप आने वाले इस नए साल पर अपने लिए कम कीमत में रॉयल एनफील्ड से भी तगड़ी क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं। तो आपके लिए होंडा मोटर्स की ओर से इंडियन मार्केट में लॉन्च की गई Honda Hness CB350 क्रूजर बाइक को अपना बना सकते हैं। खास बात तो यह है कि इसके लिए आपको सिर्फ 41,971 की डाउन पेमेंट करनी होगी तो चलिए इसके फाइनेंस प्लान के बारे में जान लेते हैं।
Honda Hness CB350 के कीमत
तो जैसे कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक काफी ज्यादा पॉपुलर है। परंतु यदि आप आज के समय में रॉयल एनफील्ड से भी कम कीमत में पावरफुल इंजन भौकालिक क्रूजर लुक और दमदार परफॉर्मेंस वाली एक किफायती क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं। तो आपके लिए Honda Hness CB350 सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकती है इंडियन मार्केट में आज के समय में इस बाइक की कीमत मात्र 2.009 लाख रुपए से ही शुरू हो जाती है।
Honda Hness CB350 पर EMI प्लान
अब दोस्तों बात अगर इस दमदार बाइक पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान की अगर हम बात करें तो इसके लिए आपको सबसे पहले मात्र 41,971 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद बैंक की ओर से आपको अगले तीन वर्ष के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना तक बैंक को हर महीने मात्र 4,414 रुपए की मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।
Honda Hness CB350 के परफॉर्मेंस
चलिए अब आपको इस दमदार क्रूजर बाइक के पावरफुल परफॉर्मेंस के बारे में भी बताते हैं। दमदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी के द्वारा 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। या पावरफुल इंजन 21 Ps की मैक्सिमम पावर और 30 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसके साथ हमें दमदार परफॉर्मेंस और 45.8 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है।
- 26kmpl माइलेज के साथ, New Maruti 7 सीटर MPV मात्र 1 लाख में ले जाए घर
- Creta की वाट लगाने मार्केट में आई Maruti की न्यू चार्मिंग कार, जाने क्या है कीमत
- Tata Punch का पत्ता साफ करने आई Toyota की Mini Fortuner, जाने कीमत दमदार इंजन और फीचर
- KTM को मिट्टी में मिला देगी Hero Xtreme 125R बाइक, स्टाइलिश स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगी 125cc की पावरफुल इंजन!