Honda Rebel 500 क्रूजर बाइक भारत में हुई लॉन्च, Bullet को देगी भारी टक्कर

Published on:

Follow Us

Honda Rebel 500 Price: भारत में ज्यादातर लोग क्रूजर बाइक को काफी पसंद करते है, क्या आप भी आपके लिए स्टाइलिश साथ ही पावरफुल क्रूजर बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है। तो आप Honda Rebel 500 को खरीदने का प्लान कर सकते है। Honda ने आपने इस बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। तो चलिए Honda Rebel 500 Engine, Features के बारे में अच्छे से जानते है। 

Honda Rebel 500 Price 

Honda Rebel 500 Price 
Honda Rebel 500 Price

Honda Rebel 500 एक बहुत ही पावरफुल क्रूजर बाइक है, इस बाइक में हमें सिर्फ दमदार इंजन ही नहीं बल्कि इसी के साथ स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है। अब यदि हम Honda Rebel 500 Price की बात करें, तो इस पावरफुल क्रूजर बाइक की कीमत भारतीय बाइक मार्केट में एक्स शोरूम ₹5.12 लाख है। भारत में इस Honda के इस बाइक को राइडर्स BigWing के डीलरशिप से खरीद सकते है। 

Honda Rebel 500 Engine

Honda Rebel 500 Engine
Honda Rebel 500 Engine

Honda Rebel 500 के इस बाइक में हमें Honda के तरफ से काफी स्टाइलिश लुक के साथ काफी पावरफुल इंजन Performance भी देखने को मिल जाता है। Honda Rebel 500 Engine की बात करें, तो इस क्रूजर बाइक में हमें 471cc का इनलाइन 2 लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। 

यह पावरफुल इंजन 46hp की पावर और साथ ही 43.3nm की टॉर्क आसानी से जेनरेट कर सकता है। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। अब फ्यूल टैंक की यदि बात करें, तो इस बाइक में दमदार इंजन के साथ 11.2L का फ्यूल टैंक भी देखने को मिलता है। ये बाइक लुक और इंजन Performance के मामले में सीधे Royal Enfield को देगी भारी टक्कर। 

Honda Rebel 500 Features 

Honda Rebel 500 Features 
Honda Rebel 500 Features

Honda Rebel 500 के इस बाइक में हमें पावरफुल 471cc की इंजन और साथ ही काफी जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिलता है। यह बाइक Matt Gunpowder Black Metallic कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अब यदि हम इस Honda Rebel 500 Features की बात करें, तो इस बाइक में LCD instrument cluster, LED हैडलाइट और LED टेललाइट, ड्यूल चैनल ABS, एलॉय व्हील्स, डिस्क ब्रेक आदि जैसे फीचर्स देखने को मिल जाता है। 

यह भी पढ़े –