Hyundai Creta Facelift 2024: नए अवतार में आ रही Hyundai Creta, जानिए 2024 का Facelift वर्जन

Harsh

Published on:

Follow Us

Hyundai Creta Facelift 2024: Hyundai ऑटोकम्पनी भारतीय बाजार में बेहद फेमस और पुरानी कम्पनी है जो अपने शानदार अपडेटेड वर्जन को लेकर अक्सर बाजार में धूम मचाती रहती है। Hyundai मोटर्स के अपडेट्स मॉडल का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। और अब लोगो लम्बे समय से खबरों में आ रही हुंडई मोटर्स की क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन बहुत ही जल्द लॉन्च किया जाने वाला है। आपको बता दें कि इस 16 जनवरी को Hyundai Creta Facelift 2024 वर्जन लॉन्च हो सकता है। इस कार में बेहद दमदार फीचर और अपडेट्स शामिल किए गए है।

Hyundai Creta Facelift 2024

भारतीय बाजार में पिछले तीन वर्षो से हुंडई क्रेटा कार कम्पनी की सबसे ज्यादा सेलिंग करने वाली SUV मॉडल में से एक है। और अब नई खबरों के अनुसार हुंडई की दमदार Creta का 2024 फेसलिफ्ट वर्जन को 16 जनवरी को लॉन्च किया जाना है। यह एक SUV मॉडल है जो बेहतरीन नए अपडेट्स के साथ डिजाईन की गई है। आपको बता दें कि Hyundai की यह शानदार Creta Facelift 2024 वर्जन बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है और इस अपकमिंग कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। आप सिर्फ 25,000 रुपए के साथ इस शानदार कार को बुक कर सकते हैं। आइए इस शानदार क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन के बारे में डिटेल के साथ बात करते हैं।

Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

Whats New in Hyundai Creta Facelift 2024

Hyundai की फेसलिफ्ट Creta में बेहतरीन और अपडेटेड फीचर्स शामिल किए गए है। जैसे इस कार के स्टीयरिंग व्हील नए डिजाईन के दिए जा रहे है साथ ही इस कार में नया HVAC यूनिट शामिल किया है, डुअल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल और इंटीग्रेटेड इन्फोटेंमेन्ट स्क्रीन के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट दिए जा सकते है।

इस नई SUV के एक्सटिरियर और इंटीरियर में बड़े चेंजेस किए गए है इसमें क्वाड बीम लाइट नए ग्रिल के साथ मिलेंगे और फ्रंट और ग्रिल पर LED DRLs दिए जा सकते है। इस कार में LED टेललैम्प जोड़ा गया है, कैबिन में नया डैशबोरडम इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम के साथ और भी कई नए फीचर्स दिए जा रहे है।

Hyundai Creta Facelift 2024Power and Variant

इस शानदार फेसलिफ्ट SUV में 7 ट्रिम शामिल होंगे जिसमें E, EX, S, S(O), SX, SX टेक और SX(O) ट्रिम रहेगी। हुंडई CRETA में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिल रहे है। इसके अलावा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 7 डुल ट्रांसमिशन के साथ आएगा। यह इंजन काफी पावरफुल रहेगा जो आपकी कार को जबरदस्त माइलेज और स्पीड देगा।

Hyundai Creta Facelift 2024 Price

हुंडई की दमदार CRETA फेसलिफ्ट वर्जन दमदार कीमत के साथ पेश की जाने वाली है इस कार की कीमत 9.5 लाख रूपये से लेकर 10 लाख करीब हो सकती है। आपको बता दें कि हुंडई की दमदार अपडेटेड क्रेता मार्किट में मौजूद किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर, टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder और मारुती सुजुकी की ग्रैंड विटारा को जबरदस्त टक्कर दे सकती है।

Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

कन्क्लूजन

Hyundai Creta Facelift 2024 वर्जन काफी दमदार और शानदार है। इसमें शामिल किये गए नए अपडेटेड फीचर्स, इंजन पावर और इस कार डिजाईनर लुक इस कार को और भी ज्यादा जबरदस्त और अट्रैक्टिव बना देता है। यह कार अपने दमदार अपडेटेड वर्जन से मार्किट में मौजूद अन्य वेरिएंट को शानदार टक्कर देगी। आप इस जबरदस्त कार को लौन्चिंग से पहले बुकिंग करके अपने नाम कर सकते है।

यह भी पढ़ें :-

App में पढ़ें