जानिए क्यों है खास Hero Karizma Centennial Edition बाइक, आपके लिए हो सकती है बेहतरीन चॉइस

Harsh

Published on:

Follow Us

Hero Karizma Centennial Edition: हीरो कंपनी काफी पुराने समय से भारतीय बाजारों में युवाओं की पसंद बनी हुई है और हाल फिलहाल में अपनी एक पुरानी बाइक को वापस लेकर आ रही है। जी हां दोस्तों हीरो कंपनी के द्वारा बहुत समय पहले एक स्पोर्ट्स बाइक को लांच किया गया था जो की हीरो करिज्मा के नाम से पेश की गई थी। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी प्रसिद्ध बाइक करिज्मा (Karizma) का सेंटेनियल एडिशन (Centennial Edition) लॉन्च किया है। यह एक खास लिमिटेड एडिशन है जिसमें केवल 100 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।

Hero Karizma Centennial Edition

दोस्तों यदि आप हाल फिलहाल में कॉलेज जाने के लिए एक सपोर्ट बाइक खरीदना चाहते हैं जो कि आपका बजट में भी हो तो यह बाइक आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होने वाली है। आज इस आर्टिकल में हम आपको हीरो कंपनी की करिज्मा बाइक के सेंटेनियल एडिशन के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं। इतना ही नहीं साथ ही साथ यह बताएंगे कि विभिन्न बैंकों के द्वारा क्या एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं और EMIऑप्शन के बारे में भी बताने वाले हैं।

Hero Karizma Centennial Edition
Hero Karizma Centennial Edition

Hero Karizma Centennial Edition Launching

अब यदि इस बाइक की लांचिंग की बात करें तो ऐसा बताया जा रहा है कि हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक को पहली बार जनवरी में हीरो वर्ल्ड इवेंट में पेश किया था। डिलीवरी सितंबर 2024 से शुरू की जाएगी।

Hero Karizma Centennial Edition Design

सेंटेनियल एडिशन करिज्मा XMR प्लेटफार्म पर आधारित है। इसमें कार्बन फाइबर बॉडीवर्क, सोलो सीट, स्विंगआर्म जैसे मिल्ड घटक, पूरी तरह से एडजस्टेबल सस्पेंशन और कार्बन फाइबर एग्जॉस्ट मफलर शामिल हैं। इसके कारण इस एडिशन का कर्ब वेट 158 किलोग्राम है, जो कि करिज्मा XMR से 5.5 किलोग्राम हल्का है।

Hero Karizma Centennial Edition Engine

इस स्पेशल एडिशन में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मौजूदा करिज्मा का ही 210 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन उपयोग किया गया है, जो 25 बीएचपी और 20 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

Hero Karizma Centennial Edition speciality

सेंटेनियल एडिशन को कंपनी के फाउंडर चेयरमैन डॉ. ब्रजमोहन लाल मुंजाल की 101वीं जयंती के अवसर पर लॉन्च किया गया है। यह बाइक सामान्य शोरूम से नहीं बेची जाएगी बल्कि इसकी नीलामी होगी। नीलामी में कंपनी के कर्मचारी, शेयर होल्डर, बिजनेस पार्टनर और एसोसिएट्स ही हिस्सा ले पाएंगे। सबसे अधिक बोली लगाने वाले 100 ग्राहकों को यह बाइक मिलेगी।

Hero Karizma Centennial Edition
Hero Karizma Centennial Edition

कंक्लुजन

Hero Karizma Centennial Edition करिज्मा एक विशेष और शानदार पेशकश है। इसके सीमित मैन्युफैक्चरिंग और विशेष डिज़ाइन के कारण यह बाइक एक खास स्थान रखती है। यदि आप इस विशेष बाइक को खरीदने के इच्छुक हैं, तो आप इस बाइक को खरीद सकते हैं क्योंकि कॉलेज गोइंग स्टूडेंट के लिए यह फीचर्स और इंजन के चलते इस बाइक को पसंद किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :-

App में पढ़ें