KTM 1190 RC8: आ गई KTM की नई Sports Bike RC8, क्या है कीमत और फीचर्स

Harsh
By
On:
Follow Us
WhatsApp Redirect Button

KTM 1190 RC8: स्पोर्ट्स बाइक के बढ़ते क्रेज के साथ ही टू व्हीलर सेगमेंट का विस्तार भी इंडियन मार्किट में बढ़ रहा है इसलिए आज के समय में टू व्हीलर निर्माता कम्पनी अपनी शानदार और दमदार गाड़ियाँ मार्किट में उतारती है। इन दिनों मार्किट में एक नई स्पोर्ट्स बाइक की खबरें काफी ज्यादा वायरल हो रही है। KTM ने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक 1190 RC8 को मार्किट में पेश किया है जिसके बाद इस बाइक को ग्राहकों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह बाइक काफी ज्यादा शानदार और बेहतरीन है इसका स्टाइलिश लुक और डिजाईन लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

KTM 1190 RC8 Bike

इंडियन मार्किट में टू व्हीलर सेगमेंट के बढ़ते डिमांड के साथ ही लोगों का क्रेज स्पोर्ट्स बाइक कि तरफ काफी ज्यादा हो रहा है। स्पोर्ट्स बाइक की दुनिया में एक नई बाइक शामिल हो चुकी है यह नई बाइक है KTM 1190 RC8। यह बाइक बेहद लक्जरी और ब्रांडेड है। इसका डिजाईन, इसके फीचर्स, इसका इंजन और इस बाइक का स्टाइलिश लुक ग्राहकों को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर रहे है।

KTM 1190 RC8
KTM 1190 RC8

अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक के शौक़ीन है तो KTM की दमदार 1190 RC8 बाइक के बारे में आपको जानने के लिए आप काफी ज्यादा उत्साही होंगे। आइये इस शानदार बाइक के बारे में पूरी जानकारी लेते है।

KTM 1190 RC8 Price

KTM 1190 RC8 स्पोर्ट्स बाइक बेहद दमदार फीचर के साथ शानदार कीमत में मिल रही है। इस बाइक कि ऑन रॉड कीमत 20 लाख रूपये से शुरू होती है। इसके अलावा इस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। अगर आप इस ब्रांडेड और लक्जरी स्पोर्ट्स बाइक KTM 1190 RC8 को खरीदना चाहते है तो आप इस बाइक को कम कीमत के साथ भी खरीद सकते है।

KTM 1190 RC8 Features

KTM की इस लक्जरी RC8 स्पोर्ट्स बाइक में लक्जरी और स्मार्ट फीचर शामिल किये गए है इस बाइक में आपको क्लॉक, लो बैटरी इंडीकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, किलस्विच, पास लाइट, अलार्म, डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, एवरेज स्पीड इंडिकेटर जैसे एडवांस और स्मार्ट फीचर दिये जा रहे है। ये फीचर बेहद एडवांस और शानदार है इसके साथ ही इस बाइक में ट्यूबलेस टायर, दो ट्रिपमीटर, 320mm के फ्रंट ब्रेक और 220mm के रियर ब्रेक, सेल्फ एंड किक स्टार्ट ऑप्शन, LED हेडलाइट्स दी जा रही है।

KTM 1190 RC8 Engine

अब KTM की इस ब्रांडेड और लक्जरी 1190 RC8 बाइक के इंजन की बात करें तो इस बाइक में बहुत दमदार पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है, अभी तक इस बात का खुलासा नही हुआ है कि इस बाइक में शामिल किया गया इंजन कितने CC का होगा लेकिन इस दमदार इंजन की टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी साथ ही इसमें मिलने वाला माइलेज भी बेहद दमदार रहेगा। यह पावरफुल इंजन 135 bhp की पावर के साथ 120 nm का टार्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन की फ्यूल कैपेसिटी 16.5 लीटर रहेगी। इस इंजन में 6 गियरबॉक्स का सपोर्ट मिलता है।

KTM 1190 RC8
KTM 1190 RC8

कन्क्लूजन

यह लक्जरी और ब्रांडेड KTM 1190 RC8 बाइक पावरफुल इंजन और शानदार फीचर के साथ मिलती है यह बाइक देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है साथ ही इस बाइक का डिजाईन भी बेहद स्टाइलिश है। आप इस बाइक को 20 लाख रूपये ऑन रॉड कीमत पर खरीद सकते है इसके अलावा एक्स शोरुम इस बाइक की कीमत अलग हो सकती है।

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Redirect Button
Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment