2024 Bajaj Chetak: टू व्हीलर सेगमेंट में ग्राहकों की बढ़ती डिमांड के साथ स्कूटर और बाइक्स का क्रेज भी काफी ज्यादा बढ़ रहा है। Bajaj मोटर्स के बारे में तो सभी जानते है बजाज कम्पनी अपने बेहतरीन और अपडेटेड मॉडल्स के लिए काफी ज्यादा फेमस है। इन बजाज मोटर्स अपने शानदार स्कूटर 2024 Bajaj Chetak को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। बजाज ने अपने इस 2024 चेतक के अपडेटेड मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। 2024 Bajaj Chetak के अपडेटेड वर्जन में 2 वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। जिसमें अर्बन और प्रीमियम वेरिएंट शामिल है।
2024 Bajaj Chetak
बजाज के अपडेटेड वर्जन 2024 Bajaj Chetak को दो शानदार वेरिएंट के रूप में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है यह स्कूटर देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश और लक्जरी लुक देता है। साथ ही इस स्कूटर का डिजाईन भी बेहद अट्रैक्टिव है जो ग्राहकों को अपनी तरफ खींच रहा है। आपको बता दें कि 2024 Bajaj Chetak के अर्बन वेरिएंट में दमदार बैटरी पैक मिलता है जो 113 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज दे सकता है साथ ही इसमें काफी सारे थीम और फैसिलिटी का ऑप्शन भी मिलता है। आइये 2024 Bajaj Chetak के दोनों वेरिएंट की कीमतें और खास फीचर्स के बारे में बात करते है।
Bajaj Chetak Price and Variants
बजाज मोटर्स ने अपने इस अपडेटेड वर्जन 2024 Bajaj Chetak को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जिसमें कम्पनी ने इस स्कूटर के दो वेरिएंट पेश किए है इसमें अर्बन और प्रीमियम वेरिएंट शामिल है। इस स्कूटर के अर्बन मॉडल कि कीमत 1,15,001 रूपये है और प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1,35,463 रूपये एक्स शोरुम कीमत रखी गई है। इसके साथ आपको यह स्कूटर डिफरेंट कलर ऑप्शन में मिल सकता है।
Bajaj Chetak Battery
बजाज चेतक के अर्बन वेरिएंट की बात करें तो यह मॉडल 113 किलोमीटर की रेंज का सपोर्ट देता है। यह स्कूटर 650 w ऑफ़ बोर्ड चार्जर के साथ आता है जो बैटरी को चार्ज करने में कुल 4 घंटे और 50 मिनट का समय लेता है। 2024 Bajaj Chetak के प्रीमियम वेरिएंट की बात करें तो इसकी रेंज 108 किलोमीटर और इसकी टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। इस स्कूटर में 800w ऑन बोर्ड चार्जर से फुली चार्ज होने में 3 घंटे 50 मिनट का समय लगेगा। आप चाहे तो इस स्कूटर में सबस्क्रिप्शन के साथ एप्लीकेशन कनेक्टिविटी ले सकते है। इस स्कूटर में आपको बहुत से खास फीचर और फैसिलिटी दी जा रही है।
Bajaj TecPac
बजाज TecPac की बात करें तो इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट और डिस्प्ले थीम दी जा रही है। इसके साथ ही इसमें हिल होल्ड, रिवर्स मोड, स्पोर्ट्स मोड और स्टैण्डर्ड मोडल पर 63 किलोमीटर प्रति घंटे कि जगह 73 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इस जबरदस्त ऑफर पर एक कलरस्क्रीन भी दी जा रही है। आप इस बजाज TecPac को आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते है।
क्या है बजाज की प्लानिंग
बजाज कम्पनी के अनुसार उनका टारगेट है अपने इस दमदार बजाज चेतक को अपडेट करते हुए अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन और शानदार राइडिंग का एक्सपीरियंस देना है क्योंकि वे अपने ग्राहकों को सेफ और बेस्ट राइडिंग एक्सपीरियंस देना चाहते है। इसके साथ ही बजाज अपने इस चेतक को 140 से भी ज्यादा शहरों में 1 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच चुकी है।
कन्क्लूजन
आप देख चुके है बजाज की इस शानदार लक्जरी 2024 Bajaj Chetak में बेहतरीन फीचर और स्टाइलिश लुक के साथ मार्किट में धूम मचा रही है। यह स्कूटर देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और स्टाइलिश है। इसमें शामिल किए गए बैटरी पैक के जरिये आपको एक अच्छी रेंज इस स्कूटर में मिल सकती है।
यह भी पढ़ें :-
- Ola का लंका लगा देगी Hero की यह रापचिक डिज़ाइन वाली शानदार स्कूटर
- नयीं एडिशन Kia की इस कार लुक अब और भी शानदार, जाने डिटेल्स
- New Maruti Swift को अभी बुक करें और तुरंत पाए ढेर सारे ऑफर
- Renault Kwid New Model: देखिये शानदार कार के खास फीचर्स और फ्रेंडली बजट
- Kia की इस कार का लुक पहले से और भी दमदार, जाने क्या है ख़ास बात