हम में से बहुत से लोग एडवेंचर के शौकीन है बहुत से लोग ऐसे हैं जो लंबी यात्रा के लिए एक पावरफुल एडवेंचर बाइक की खोज कर रहे हैं तो ऐसे में उनके लिए KTM 1290 Super Adventure S एडवेंचर बाइक एक बेहतर विकल्प हो सकता है। आज हम आपको इस दमदार बाइक में मिलने वाले ताकतवर इंजन के साथ-साथ पावरफुल परफॉर्मेंस और इसमें मिलने वाले फीचर्स तथा कीमत के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं।
KTM 1290 Super Adventure S के लुक
सबसे पहले बात अगर KTM 1290 Super Adventure S एडवेंचर बाइक टिकट लुक और डिजाइन की अगर हम बात करें तो कंपनी के द्वारा इसे काफी यूनिक और एडवेंचर रखा गया है, इसमें काफी शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। कंपनी के द्वारा इसमें काफी मस्कुलर फ्यूल टैंक यूनिक हेडलाइट और मोटे एलॉय व्हील्स के साथ कंफर्टेबल सीट दी गई है जो लंबे एडवेंचर के दौरान भी कंफर्टेबल फील होती है।
KTM 1290 Super Adventure S के फीचर्स
बात अगर फीचर्स की करें तो इस एडवेंचर बाइक में फीचर्स के तौर पर कंपनी की ओर से एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर के अलावा फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा सेफ्टी फीचर्स के लिए इस बाइक में फ्रंट में डबल चैन डिस्क ब्रेक में डिस्क ब्रेक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
KTM 1290 Super Adventure S के इंजन
अब बात दोस्तों इस ताकतवर बाइक में मिलने वाले पावरफुल इंजन की बात करें तो बेहतर पावर और दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें 1301 सीसी का ट्विन सिलेंडर लिक्विड गोल्ड bs6 इंजन का उपयोग किया गया है। यह ताकतवर इंजन 158 Bhp की आदत पर पावर के साथ 140 Nm का अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इसके साथ में हमें दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन माइलेज भी देखने को मिल जाती है।
KTM 1290 Super Adventure S के कीमत
अगर आप 2025 में एडवेंचर करने के लिए एक पावरफुल एडवेंचर बाइक की खोज कर रहे हैं जिसका इस्तेमाल आप लंबी यात्रा के दौरान कर सके और एडवेंचर का मजा ले सके तो ऐसे में आपके लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध KTM 1290 Super Adventure S एडवेंचर बाइक सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है जो की बाजार में केवल 22.73 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
इन्हे भी पढें…
- मॉडर्न फीचर्स वाली Hero Zoom 125 स्कूटर, सिर्फ ₹11,000 की डाउन पेमेंट पर बनाएं अपना
- Maruti XL7 MPV, भारतीय फैमिली के लिए सबसे लग्जरी और सस्ती 7 सीटर कार
- Honda Forza 350 स्कूटर, 350cc पावरफुल इंजन के साथ बाजार में होने जा रही लॉन्च
- केबल ₹8,189 की आसान EMI पर, TVS Apache RTR 310 स्पोर्ट बाइक होगा आपका