Maruti Grand Vitara: कारों के मेले में बहुत सी कम्पनियों ने इस साल अपने जबरदस्त ब्रांड के बिक्री में जबरदस्त वृद्धि की है। अगर हम टॉप 20 कार्स की बात करें तो मारुती की Grand Vitara मॉडल इस टॉप 20 कार की लिस्ट में शामिल है। मारुती की यह ब्रांड मॉडल कार ने सालाना बिक्री में 79% की बढ़ोतरी की है।
यह ब्रांड toyota अर्बन क्रूजर हाई राइडर का रिबैज्ड वर्जन है इसमें आपको स्ट्रोंग हाइब्रिड इंजन के साथ ई सीवीटी गियरबॉक्स भी मिल रहे है। सबसे जरुरी बात यह है कि इस कार की बिक्री का मुख्य कारण इस ब्रांड मॉडल में मिलने वाला दमदार माइलेज।
Maruti Grand Vitara
भारतीय बाजार में मारुती कम्पनी सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कम्पनियों में से एक है। इन दिनों भारतीय बाजार में मारुती सुजुकी की SUV Grand Vitara का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। और इसका सीधा असर इस ब्रांड की बिक्री पर हो रहा है। लॉन्च के बाद से ही यह कार ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
मारुती सुजुकी की यह Grand Vitara SUV मॉडल भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 20 कारों में से एक है।।
सालाना बिक्री 79% यूनिट्स तक बढ़ी
आपको बता दे कि पिछले साल की तुलना में इस साल में हुई बिक्री 79% अधिक हुई है 2023 में Maruti Grand Vitara की 4,433 यूनिट्स सेल हुई थी लेकिन इस साल में 7,937 यूनिट्स की सेल हुई है जो पिछले साल के मुकाबले में 79% की बढ़ोतरी है। इन आंकड़ों के अनुसार Maruti Grand Vitara 11वी सबसे अधिक बिकने वाली SUV मॉडल है।
Maruti Grand Vitara Engine
आपको बता दें कि मारुती सुजुकी की Grand Vitara कार की बिक्री इतनी अधिक हुई है उसका मेन कारण है इस कार में दिया जाने वाला शानदार इंजन। यह इंजन काफी ज्यादा शानदार है। यह इंजन स्ट्रोंग हाइब्रिड पावरट्रेन के सपोर्ट से 27.97 किलोमीटर प्रति घंटे का दमदार माइलेज देता है।
इसके अलावा आपको इस एसयूवी मॉडल के सीएनजी वेरिएंट में 26.6 किलोमीटर प्रति घंटे का शानदार माइलेज दिया जा रहा है। जिसमें आपको 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड, 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रोंग हाइब्रिड और 1.5 लीटर पेट्रोल सीएनजी इंजन का ऑप्शन भी मिल रहा है। इस दमदार इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को भी जोड़ा जा रहा है।
Maruti Grand Vitara Price
मारुती सुजुकी का यह Grand Vitara मॉडल आपको बहुत ही किफायती दाम में मिल रही है। यह कार भारतीय बाजार में 10.70 लाख रूपये से लेकर 19.99 लाख रूपये की कीमत के साथ बेची जा रही है। इसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा+, अल्फ़ा और अल्फ़ा+ ट्रिम भी दिया जा रहा है। इस शानदार मॉडल में आपको जेटा+ और अल्फ़ा+ में स्ट्रोंग हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिल रहा है। इसके डेल्टा और जेटा वेरिएंट में CNG किट भी मिलता है।
कन्क्लूजन
जैसा कि आपने देखा कि मारुती सुजुकी के इस शानदार मॉडल Maruti Grand Vitara में आपको दमदार इंजन और पावरफुल माइलेज का ऑप्शन मिल रहा है। इसी खासियत के साथ मारुती सुजुकी की Grand Vitara की बिक्री भारतीय बाजार में इतनी ज्यादा हो रही है। तो अगर आप ब्रांड न्यू कार लेने की प्लानिंग कर रहे है तो यकीन मानिये मारुती की Grand Vitara मॉडल आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
यह भी पढ़े :-
- मात्र ₹8 लाख में खरीदें 30kmpl माइलेज वाली Mahindra XUV300
- 700km रेंज वाली नई Jeep Compass Electric SUV! जानें इसके धमाकेदार फीचर्स
- लॉन्च होते ही धड़ाधड़ बिक रही Toyota Urban Cruiser Taisor, माइलेज 22kmpl और कीमत 7.74 लाख
- New Renault Triber: लॉन्च हुई धाकड़ 7 सीटर कार, जानिए इसकी शानदार फीचर्स और कीमत