Mercedes Benz Launched GLS Facelift: भारतीय बाजार में इन दिनों ऑटोमोबाइल कंपनियां तेजी से विस्तार कर रहीं हैं। भारत में बहुत सी ऑटो कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अपने दमदार वेरिएंट को उतार रही है। अब इन कंपनियों में Mercedes Benz ने भी अपना नाम शामिल कर लिया है। आपको बता दें कि मर्सिडीज बेंज इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने दो नए फेसलिफ्ट वर्जन पेश कर दिए है जिनको बहुत से नए अपडेशन और स्टाइलिश डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। इस नए GLS Facelift वर्जन में दो अलग ट्रिम्स GLS 450 और GLS 400d मॉडल शामिल हैं।
Mercedes Benz Launched GLS Facelift
पिछले साल अप्रैल महीने में ग्लोबल स्टार्टअप के बाद लक्जरी कार निर्माता कम्पनी में इस फ्लैगशिप एसयूवी के नए वर्जन को भारत में पेश किया था। जिसके बाद अब इस जबरदस्त GLS Facelift वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च के साथ बिक्री के बढ़ने की भी संभावना बनी हुई है। इस शानदार GLS Facelift वर्जन में दो बेहतरीन GLS 450 और GLS 400d मॉडल शामिल किया गया है। इसमें 450 मॉडल पेट्रोल इंजन और 400d मॉडल डीजल इंजन से चलता है। आइए इन दोनो वेरिएंट के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
Mercedes Benz Launched GLS Facelift Variants & Price
मर्सिडीज बेंज इंडिया के GLS Facelift वर्जन के वेरिएंट की बात करें तो इस वर्जन में दो बेस्ट और दमदार मॉडल्स लांच किए गए है। जिसमे GLS 450 मॉडल को पेट्रोल इंजन से चलता है इसकी एक्स शोरूम कीमत मार्केट में 1.32 करोड़ के साथ लॉन्च किया गया है इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट GLS 400d डीजल इंजन से चलता है इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.37 करोड़ रूपए है। ये दोनो वेरिएंट बेहतरीन फीचर्स और अट्रैक्टिव लुक के साथ आते है।
Mercedes Benz Launched GLS Facelift Design
इन दोनो GLS Facelift वर्जन में बेहतरीन अपडेशन किए गए हैं पुराने मॉडल की तुलना में इस नए अपडेटेड मॉडल में बहुत से चेंजेस आपको देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इस मॉडल के डिजाइन में सिल्वर फिनिश्ड स्टेलेड रेडिएटर ग्रिल शामिल किया गया है। LED हेडलैंप, LED टेललाइट्स को भी रीडिजाइन किया गया है। इसमें रीप्रोफाइल फ्रंट बंपर में नए एयर इनलेट ग्रिल्स और हाई ग्लौस ब्लैक सराउंड भी शामिल है।
Mercedes Benz Launched GLS Facelift Interior
GLS Facelift वर्जन के मॉडल का इंटीरियर कमोबेश पिछले मॉडल की तरह ही रहेगा। इसके अपलहोस्त्री ऑप्शन में केटोलाना ब्राउन और बहिया ब्राउन के ऑप्शन मिलेंगे साथ ही इस मॉडल की मिडिल रॉ में कैप्टन सीट के साथ 6 सीटर कैबिन नही दिया जा रहा है। इसके केबिन में एक एडवांस MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है जो सैंट्रली माउन्टेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कलस्टर पर ड्राइवर के डिस्प्ले को अटैच करता है।
इसके अलावा इस फेसलिफ्ट वर्जन में 13 स्पीकर बर्मेस्टर 590 वाट ऑडियो सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले और फ्रंट और बैक सीट पर वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन मिलता है।
कंक्लूजन
Mercedes Benz India के द्वारा पेश किए गए इस स्टाइलिश और लक्जरी GLS Facelift वर्जन के दोनो मॉडल बेहद लाजवाब है। इसमें शामिल किए गए फीचर्स, इंटीरियर, डिजाइन और लुक काफी ज्यादा दमदार है। यह कार 2 शानदार पेट्रोल और डीजल इंजन वेरिएंट के साथ पेश की गई है। कंपनी को उम्मीद है कि यह दमदार GLS Facelift वर्जन के दोनो मॉडल भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली है।
यह भी पढ़ें :-
- Dynamo Electric Scooter: बेहतरीन फीचर्स के साथ कम कीमत में ले जाए अपने घर, देखे
- BMW i7 EV: गजब के फीचर्स और बेहतरी माइलेज और कीमत भी नहीं है ज्यादा, देखे
- Honda Hness CB350: अपने गजब के फीचर्स से मार्किट में मचाएगी तहलका मात्र बस इतनी कीमत में, देखे
- Ola Electric Scooter: ₹15000 तक की छूट के अलावा बैटरी पर 8 साल की वारंटी, जल्दी ख़रीदे
- कम कीमत में शानदार है ये बेहतरीन TVS Star City Bike, देखे कीमत स्पेसिफिकेशन