अगर आपके दिल में लंबी यात्रा और एडवेंचर करने का जुनून है और ऐसे में आप अपने लिए एक ताकतवर एडवेंचर बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए BMW R1300 GS एडवेंचर बाइक एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, जो की बीएमडब्ल्यू मोटर की सबसे दमदार एडवेंचर बाइक में से है। आज हम आपको इस दमदार एडवेंचर बाइक के भारतीय बाजार में कीमत से लेकर इसमें मिलने वाले पावरफुल इंजन और सभी प्रकार के फीचर्स के बारे में भी बताने वाले हैं।
BMW R1300 GS के यूनिक डिजाइन
दोस्तों BMW R1300 GS एक एडवेंचर बाइक है यही वजह है कि कंपनी के द्वारा ऐसे काफी अट्रैक्टिव लुक दिया गया है। कंपनी के द्वारा इसमें काफी शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ-साथ मोटे एलॉय व्हील्स कंफर्टेबल सेट मस्कुलर और चौड़ी मोटर गार्डन यूनिक हेडलाइट और शानदार हेंडलबार दिया गया है जो की लंबी यात्रा के दौरान भी शानदार कंफर्ट प्रदान करता है।
BMW R1300 R के ताकतवर इंजन
BMW R1300 GS एडवेंचर बाइक में मिलने फीचर्स की बात करें तो इस मामले में भी बाइक काफी बेहतर है। कंपनी के द्वारा इसमें फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर व्हील में डबल चैन डिस्क ब्रेक, एंटी लॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज
सभी प्रकार के फीचर्स के अलावा यह एडवेंचर बाइक पावर और परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी बेहतर है क्योंकि इसमें 1300cc का चार सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का उपयोग किया जाने वाला है। यह ताकतवर इंजन 145 Bhp की पावर के साथ 149 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है जिसके साथ में बाइक बेहतरीन परफॉर्मेंस के अलावा 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देती है।
BMW R1300 GS के कीमत
यदि आप अपने लिए एक एडवेंचर बाइक की तलाश में है जिसका इस्तेमाल आप लंबी रीडिंग के दौरान कर सके जिसमें आपको शानदार कंफर्ट पावरफुल इंजन बेहतरीन परफॉर्मेंस और सभी प्रकार के स्मार्ट फीचर्स भी मिले, तो आपके लिए BMW R1300 GS एडवेंचर बाइक बेहतरीन विकल्प होगा जो की बाजार में केवल 21.20 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
इन्हे भी पढें…
- मॉडर्न फीचर्स वाली Hero Zoom 125 स्कूटर, सिर्फ ₹11,000 की डाउन पेमेंट पर बनाएं अपना
- Maruti XL7 MPV, भारतीय फैमिली के लिए सबसे लग्जरी और सस्ती 7 सीटर कार
- Honda Forza 350 स्कूटर, 350cc पावरफुल इंजन के साथ बाजार में होने जा रही लॉन्च
- केबल ₹8,189 की आसान EMI पर, TVS Apache RTR 310 स्पोर्ट बाइक होगा आपका