रेट्रो Look और 350cc इंजन के साथ New Rajdoot 350 जल्द होगी लॉन्च, Bullet और Jawa से होगी टक्कर

Souradeep

Published on:

Follow Us

New Rajdoot 350 Engine: आज से कुछ साल पहले यानी 90 के दशक में लोग रेट्रो लुक वाले बाइक के मामल में Bullet और Jawa के बाइक्स को नहीं बल्कि Yamaha के RX 100 और Rajdoot 350 को ज्यादा पसंद करते थे। और लोग अभी तक इन बाइक नए अवतार के लॉन्च के लिए बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है। 

कुछ ऑटो एक्सपर्ट और मीडिया न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार जल्द New Rajdoot 350 बाइक को रेट्रो लुक और 350cc इंजन के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन अभी तक New Rajdoot 350 Launch Date के बारे में कोई कन्फर्म जानकारी शेयर नहीं हुआ है। तो चलिए New Rajdoot 350 Launch Date साथ ही इसके फीचर्स के बारे में जानते है। 

New Rajdoot 350 Launch Date 

New Rajdoot 350 Launch Date
New Rajdoot 350 Launch Date

New Rajdoot 350 Bike पुराने Rajdoot 350 के तुलना में काफी अलग और साथ ही पावरफुल होने वाला है। यदि New Rajdoot 350 Launch Date की बात करें, तो इसके लॉन्च के बारे में कोई कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ ऑटो एक्सपर्ट के अनुमान के अनुसार इस बाइक को साल 2026 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।  

New Rajdoot 350 Price 

New Rajdoot 350 एक बहुत ही पावरफुल रेट्रो स्टाइल क्लासिक बाइक होने वाला है। इस बाइक को कई कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है, यदि यह बाइक भारत में लॉन्च होता है। तो सीधे Bullet और Jawa के बाइक्स को टक्कर देगी। अब यदि हम New Rajdoot 350 Price की बात करें, तो इसके बारे में कुछ कन्फर्म नहीं कहां जा सकता है। 

क्यूंकि New Rajdoot 350 बाइक अभी लॉन्च नहीं हुआ है, और ना ही अभी तक इस रेट्रो स्टाइल क्लासिक बाइक के लॉन्च के बारे में कोई कन्फर्म जानकारी सामने आया है। लेकिन कुछ वहीं ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार इस रेट्रो स्टाइल बाइक की कीमत एक्स शोरूम लगभग ₹1.75 लाख के करीब हो सकता है। लेकिन यह जानकारी अभी कन्फर्म नहीं हुआ है। 

New Rajdoot 350 Engine 

New Rajdoot Engine 
New Rajdoot 350 Engine

New Rajdoot 350 के इस रेट्रो बाइक में हमें सिर्फ स्टाइलिश रेट्रो Look और पावरफुल इंजन ही नहीं बल्कि काफी पावरफुल इंजन भी देखने को मिल सकता है। यदि New Rajdoot 350 Engine की बात करें, तो 350cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है। यह पावरफुल इंजन 45kmpl की दमदार माइलेज के साथ पेश जो सकता है। 

New Rajdoot 350 Design 

New Rajdoot 350 Bike का Look पुराने Rajdoot 350 से काफी अलग होने वाला है। इस रेट्रो स्टाइल बाइक में कई कलर ऑप्शन के साथ स्टाइलिश LED हैडलाइट, LED टेललाइट और साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बढ़ा सा मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल सजता है। 

New Rajdoot 350 Features 

New Rajdoot 350
New Rajdoot 350 Features

यदि New Rajdoot 350 बाइक लॉन्च होता है, तो इस बाइक में हमें पावरफुल प्रदर्शन के साथ काफी जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल सकता है। यदि फीचर्स की बात करें, तो इस रेट्रो बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल चैनल ABS, मोनोशॉक सस्पेंशन, एलॉय व्हील्स और साथ ही दमदार माइलेज, मस्कुलर फ्यूल टैंक आदि जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है। 

Read More: 

App में पढ़ें