KTM और Apache को टक्कर देने मार्केट मे लॉन्च हुआ Bajaj का न्यू मॉडल, Pulsar-NS 125

By
On:
Follow Us

Pulsar NS 125 : मार्केट में लांच हुई बजाज के बेहतरीन माइलेजेबल परफॉर्मेंस वाली बाइक अगर आप एक अच्छी परफॉर्मेंस और बेहतरीन बाइक की तलाश में है। तो बजाज का यह पल्सर एनएस 125 आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस में से एक होने वाला है। तो चलिए जानते हैं, इस बाइक के बारे में।

Pulsar-NS 125 के जबरदस्त फीचर्स

बजाज कंपनी भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक बाइक को लांच कर रहा है। पूरे मार्केट में हिला के रखा है। आज भी कोई मार्केट में एक नई बाइक खरीदने जाता है तो उसकी सबसे पहली पसंद बजाज की होती है। वही बात कर रहे हैं बजाज के पल्सर एनएस 125 के फीचर्स के बारे में जिसमें काफी बेहतरीन फीचर्स और शानदार लुक देखने को मिल जाती है।

इस बाइक में आपके मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन, जीपीएस, नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग, गियर इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, पास लाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, रिमाइंडर आदि फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Pulsar-NS 125 की इंजन परफॉर्मेंस

बजाज की इस बाइक में आपको 124.45cc सीसी का एयर कूल्ड सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो कि 11.8bhp में 8,500 का मैक्स पावर देती है। वही इसमें 11Nm में 7000rpm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक में 805 एमएम की सीट हाइट दे रखी है। तथा इस बाइक की भार 144 किलो के आसपास है। इस बाइक की गियर सिस्टम फर्स्ट गियर डाउन का बाकी के चार गियर ऊपर के शिफ्ट पर दे रखी है।

Pulsar NS 125

Pulsar-NS 125 के दमदार माइलेज

इस खतरनाक धांसू बाइक में आपको 50 से 55 किलोमीटर रेंज वाली माइलेज मिलने वाली है। साथ ही इस बाइक में 12 लीटर वाले फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है, इसमें 2.6 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी भी दिया गया है।

Pulsar-NS 125 के कीमत

बजाज का यह पल्सर बाइक भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले बाइक में से एक है। यह बाइक भारतीय बाजार में चार अलग-अलग डिफरेंट कलर में उपलब्ध है। इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की है।इस बाइक की ऑन रोड कीमत 1, 20, 196 रुपए बताई जा रही है। आप इस बाइक को EMI में भी परचेस कर सकते हैं। जिसके लिए आप अपने नजदीकी शोरूम से कांटेक्ट कर सकते हैं।

Also Read

Rakesh Kumar

मेरा नाम राकेश कुमार है। मैं पिछले 1 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment