Maruti Suzuki को पछाड़ देगी Renault की मॉडर्न लुक वाली Renault Kiger SUV 2024 Model कार

Harsh
By
On:
Follow Us
WhatsApp Redirect Button

Renault Kiger SUV 2024 Model: अगर आप भी कार का शौक रखते है तो आपके लिए एक जबरदस्त खुशखबरी लेकर हम आये है, ऑटोमोबाइल सेक्टर में धूम मचाने के लिए पेश Renault की शानदार Kiger 2024 कार। हाल ही में Renault ने मार्किट में बेहतरीन फीचर और मॉडर्न लुक वाली अपनी एक नई लक्जरी कार Renault Kiger 2024 को मार्किट में पेश किया है। आपको बता दें कि यह कार बहुत ही जल्द लॉन्च की जा सकती है जिसमे आपको 18 वेरिएंट देखने को मिल सकते है।

Renault Kiger SUV 2024 Model

आपको बता दें की मार्किट में अन्य ऑटो कम्पनियों को टक्कर देने के लिए रीनॉल्ट अपनी नई और लक्जरी कार Renault Kiger 2024 को मार्किट में पेश करने जा रही है। इस कार में रेनो में बेहतरीन फीचर के साथ काफी तगड़ा इंजन दिया है। इस कार को मॉडर्न लुक दिया गया है जिससे यह कार देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है। इस कार में दिए जा रहे फीचर्स में ड्यूल टोन अलॉय व्हील, पुश स्टार्ट, ट्व साइड एयर बैग, RXZ AMT ड्यूल टोन, RXZ टर्बो अर्बन नाईट एडिशन RXZ AMT ऑप्शनल ड्यूल टोन, RXT AMT ऑप्शनल और RXZ टर्बो ड्यूल टोन जैसे फीचर देखने को मिलने वाले है इसके साथ ही इस कार में और भी कई खास फीचर्स शामिल किए गए है। आइये लॉन्चिंग से पहले इस कार के बारे में सारी जानकारी जान लेते है।

Renault Kiger SUV
Renault Kiger SUV

Renault Kiger SUV का मॉडर्न लुक

आपको बता दे कि रीनॉल्ट की इस शानदार suv Kiger कार में बेहतरीन और मॉडर्न लुक देखने को मिलता है। इस कार के लुक को देखकर मार्किट में मौजूद अन्य कार हार मान जाएगी। इस कार की लेंथ 3991 mm और विद्थ 1750 mm है इस कार की हाइट 1605 mm मिल सकती है। यह शानदार suv कार 5 सीटर होगी इसमें 5 लोग आराम से बैठकर लम्बा सफ़र कर सकते है।

Renault Kiger SUV Features

रीनॉल्ट के suv कार में बेहद लक्जरी फीचर देखने को मिल सकते है जिसमे पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, PM215 एयर फ़िल्टर, 7 इंच डिजिटल ड्राईवर डिस्प्ले, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन किप असिस्ट, वायरलेस चार्जिंग, इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, 4 USB पोर्ट, ऑटोनोमस ब्रेकिंग, 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट जैसे बेहतरीन और लक्जरी फीचर्स इस कार में शामिल किए गए है।

Renault Kiger SUV Engine and Mileage

रीनॉल्ट की इस शानदार suv कार में 2 जबरदस्त इंजन शामिल किए गए जिसमें 1.0 लीटर वाला इंजन जो 71 bhp पावर के साथ 96 nm का टार्क देगा साथ है दूसरा इंजन 1.0 लीटर का होगा जो 160 nm टार्क के साथ 98 bhp पावर का सपोर्ट देगा। ये दोनों ही दमदार इंजन इस एसयूवी कार को 1812 से लेकर 1952 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज देता है।

Renault Kiger SUV Price Range and Colour Options

आखिर में Renault के दमदार Kiger suv 2024 कार की कीमत की बात करें तो यह कार 6 से 8 लाख रूपये एक्स शोरुम कीमत पर लॉन्च की जा सकती है। इस कार में आपको बेहतरीन कलर ऑप्शन देखने को मिलते है जिसमें मूनलाइट सिल्वर, ब्लैक रूफ के साथ कैप्सियन ब्लू, ब्लैक के साथ मस्टर्ड रूफ, ब्लैक रूफ के साथ रेडियंट रेड जैसे बेस्ट कलर ऑप्शन मिलेंगे। आपको बता दे कि यह दमदार एसयूवी मॉडल मार्किट में मौजूद महिंद्रा suv और टाटा नेक्सोन कार को जबरदस्त टक्कर देने वाली है।

Renault Kiger SUV
Renault Kiger SUV

कन्क्लूजन

Renault के इस अपकमिंग मॉडल Renault Kiger SUV में काफी सारे बेहतरीन और तगड़े फीचर शामिल किए गए है यह कार बहुत ही जल्द मार्किट में लॉन्च की जा सकती है लॉचिंग के बाद यह कार महिंद्रा और टाटा नेक्सोन मॉडल से जबरदस्त मुकाबला करने वाली है। इसमें मिलने वाले बेस्ट कलर ऑप्शन और 2 दमदार इंजन इस कार को और भी ज्यादा बेस्ट बना देता है। आप इस कार को लौन्चिंग के बाद आसानी से खरीद सकते है।

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Redirect Button
Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment