TATA Altroz Car: डेशिंग लुक के साथ दीवाना बनाने आ गई TATA की नई Altroz Car

Bicchu Yadav

By Bicchu Yadav

Published on:

TATA Altroz Car
WhatsApp Redirect Button

TATA Altroz Car: लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और आधुनिक सेगमेंट के साथ हमको मार्केट में कई शानदार कारे देखने को मिल जाती है। ऐसे ही सस्ते बजट रेंज के भीतर प्रीमियम क्वालिटी के साथ टाटा कंपनी ने Altroz कार को लांच किया है। जो निश्चित तौर पर साल 2024 में लोगो को के लिए सबसे बेहतर और आधुनिक विकल्प बनने वाली है। ताजा मिली जानकारी के मुताबिक TATA Altroz Car में प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल इंजन सपोर्ट देखने को मिलता है। आइये जानते है इस कार के बारे में डिटेल से….

TATA Altroz Car की शानदार फीचर्स

TATA कंपनी की इस Altroz में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें कई स्मार्ट फीचर्स अपने ग्राहकों को दिए हैं। अब कंपनी आपको TATA Altroz कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दे रही है। कार में कंपनी ने आपको फ्रंट और रियर पावर विंडो, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदर सीट, लेदर स्टीयरिंग व्हील, एडजस्टेबल हेडलाइट्स, फ्रंट और रियर फॉग लाइट्स, रियर डिफॉगर, रेन सेंसिंग वाइपर अलॉय व्हील और पावर जैसे कई फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा Altroz में आपको 2 एयरबैग (ड्राइवर और पैसेंजर), चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इमोबिलाइजर, सेंट्रल लॉकिंग, टायर जैसे तमाम फीचर्स भी मिलेंगे।

TATA Altroz Car
TATA Altroz Car

TATA Altroz Car में मिलेगा पावरफुल इंजन

अगर हम TATA Altroz Car के इंजन की बात करें तो आपको काफी पावरफुल इंजन मिलता है। TATA Altroz कार में इंजन पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 10 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा अल्ट्रोज कार के माइलेज की बात करें तो यह कार आपको पेट्रोल पर 19.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि एक किलोग्राम सीएनजी पर यह कार 26.2 किलोमीटर तक चल सकती है।

TATA Altroz Car की कीमत

TATA Altroz कार की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत बाजार में 6.60 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच देखने को मिलती है। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 7.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। कीमत पर उपलब्ध है. TATA Altroz कार Hyundai i20, मारुति सुजुकी Baleno और टोयोटा Glanza को टक्कर देती नजर आ रही है।

यह भी जाने :- 

WhatsApp Redirect Button
Bicchu Yadav

Bicchu Yadav

नमस्ते! मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हु। मै ऑटो, न्यूज़, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।

Leave a Comment