Tata Curvv Base Variant: टाटा मोटर्स कम्पनी मार्केट में अपना विस्तार बढ़ाने के लिए अपने एक से बढ़कर एक ताबड़तोड़ फीचर और डिज़ाइन वाले मॉडल को लॉन्च कर रही है। इन दिनों टाटा मोटर्स अपनी नई Tata Curvv Base Variant को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टाटा कम्पनी ने इस कार के संबंध में कोई खबर जारी नही की है लेकिन इसकी टेस्टिंग के दौरान इस कार को स्पॉट किया गया था जिसके बाद इस लक्जरी कार के लुक और डिजाईन की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस कार में बेहद सारे अपडेशन शामिल किए गए है।
Tata Curvv Base Variant
टाटा की इस शानदार Tata Curvv Base Variant कार का डिजाईन बेहद स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक रखा गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि टाटा ने अपनी इस कर्व बेस्ड कार में कई सारे अपडेट्स किए है। जैसे इसमें टेस्ट म्युल में पॉप आउट डोर हैंडल के साथ प्लास्टिक कवर और स्टील व्हील जैसे फीचर और डिजाईन को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि इस नई कर्व कार में बहुत दमदार इंजन शामिल किया गया है। आइये इस कर्व SUV के बारे में डिटेल में बात करते है।
Tata Curvv Base Variant Engine
टाटा के इस अपकमिंग मॉडल Tata Curvv SUV के पावरट्रेन को देखे तो इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को शामिल किया है जो 125 ps के पावर देता है। इसके साथ 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी शामिल किया है। यह ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मिल रहे है। यह शानदार इंजन पावर आपकी इस कर्व कार को बेहद दमदार स्पीड और रेंज देगी।
Tata Curvv Base Variant Features
टाटा ने अपने इस अपकमिंग मॉडल में बेहद दमदार और प्रीमियम फीचर को शामिल किया है इस कार के केबिन में इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 12.3 इंच की टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का डिस्प्ले, ADAS फैसिलिटी के साथ कनेक्टेड LED टेललैम्प, फ्रंट LED हेडलाइट, DRLs, फ्रंट बंपर के बेस पर ग्रिल, बिग साइज़ एयर डैम जैसे डिजाईन और फीचर आपको इस शानदार Tata Curvv कार में देखने को मिल सकते है। ये फीचर और डिजाईन आपको कार को बेहद स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बना देता है।
Tata Curvv Base Variant Price
टाटा की इस अपकमिंग Tata Curvv कार बेहद दमदार कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती है। यह कार 10 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च हो सकती है। आपको बता दें कि Tata की यह कर्व बेस्ड कार लॉन्चिंग के बाद बाजार में मौजूद अर्बन क्रूजर हाईराइडर, होंडा एलीवेट हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसे दमदार और शानदार मॉडल्स को टक्कर देने के तैयार है।
कन्क्लूजन
आपने देखा कि टाटा की यह नई Tata Curvv Base Variant कार बेहद दमदार और पावरफुल फीचर के साथ डिजाईन की गई है। इस कार में शामिल खास फीचर इस कार को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रही है। अगर आप इस शानदार कार को खरीदना चाहते है तो आपको लॉन्चिंग तक का इंतजार करना पड़ेगा, लॉन्चिंग के बाद आप इस कार को बुक करने अपनी बना सकते है। उम्मीद है कि हमारे इस लेख से आपको अच्छी मदद मिली होगी।
यह भी पढ़ें :-
- Bajaj Dominar 400: देखें नई स्पोर्ट्स बाइक के अद्वितीय फीचर्स और दिलचस्प कीमत
- Toyota Corolla Cross: XUV700 को टक्कर देगी टोयोटा की नयी कार, देखें कीमत
- Honda Dio स्कूटी लॉन्च! केवल ₹8000 के डाउन पेमेंट में पाएं शानदार फीचर्स और पावरफुल इंज
- Kawasaki की इस नयी एडवांस फ़ीचर्स वाली बाइक का लांचिंग जल्द ही, क़ीमत सुन Bajaj के उड़ जायेंगे परखंचे
- Bajaj CT110 CNG: आ रही है CNG से चलने वाली पहली बाइक, जानिए धमाकेदार फीचर्स और लॉन्च डेट