Triumph Daytona 660: बाइक्स की दुनिया में तहलका मचाने के लिए एक और दमदार बाइक अपने बेहतरीन फीचर और इंजन के साथ आ रही है जो बाजार में मौजूद KTM, Bullet और Yamaha को धूम चटाएगी। टू व्हीलर सेगमेंट बहुत सी बड़ी-बड़ी कम्पनियां अपने दमदार मॉडल के जरिये एक दुसरे को टक्कर देती हुई अक्सर नजर आती है इन कम्पनियों के मॉडल ग्राहकों की पसंद के अनुसार डिजाईन किए जाते है जो कि बेहतरीन अपडेशन और नए स्मार्ट फीचर के साथ आते है।
भारतीय बाजार में आज के समय में काफी सारी एक से बढ़कर एक बाइक देखी जा सकती है और अब भारतीय बाजार में एक और धांसू स्पोर्ट्स बाइक बहुत ही जल्द दस्तक देने जा रही है। यह बाइक Triumph Daytona 660 मॉडल है जो अपने बेहतरीन इंजन, मजबूत फीचर्स और जबरदस्त स्पीड के जरिये लोगो के दिल में अपनी खास और अलग जगह बना चुकी है।
Triumph Daytona 660
Triumph Daytona 660 स्पोर्ट्स बाइक उन लोगो के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जो स्पोर्ट्स बाइक को पसंद करते है और जिन्हें राइडिंग का अच्छा खासा शौक होता है। आपको बता दे की यह शानदार स्पोर्ट्स बाइक स्टाइलिश लुक और अट्रैक्टिव डिजाईन के साथ बहुत ही जल्द भारतीय मार्किट में लॉन्च की जाने वाली है। इस बाइक में काफी सारे दमदार और खास फीचर्स शामिल किए गए है। और इसकी सबसे बड़ी खासियत है इस बाइक में मिलने वाला मजबूत इंजन जो इस बाइक को अन्य बाइक से बेस्ट बनाता है। आइये इस शानदार और जबरदस्त बाइक के बारे में जानते है
Triumph Daytona 660 Launch Date and Price
सबसे पहले इस शानदार Triumph Daytona 660 स्पोर्ट्स बाइक की लौन्चिंग के बारे में बात करें तो यह बाइक इस साल के दिसम्बर महीने में लॉन्च की जा सकती है मतलब आपको इस बाइक के लिए पुरे साल इंतजार करना होगा। कीमत को देखे तो इस बाइक की भारतीय बाजार में ऑन रोड कीमत 11 लाख रूपये से लेकर 12 लाख रूपये तक हो सकती है, इसके साथ ही एक्स शोरुम में इस बाइक की अलग कीमत मिलेगी।
Triumph Daytona 660 Engine and Mileage
Triumph Daytona 660 बाइक में मिलने वाले पावरफुल इंजन में 660 cc का लिक्विड कूल्ड ऑन सिंगल सिलेंडर शामिल है जो 93.87 bhp के साथ 11250 rpm की पावर और 69 nm के साथ 8250 rpm का मैक्स टार्क जनरेट कर सकता है। इस दमदार इंजन के सपोर्ट से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज, 250 किलोमीटर रेंज और 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। यह इंजन 14 लीटर पेट्रोल फ्यूल कैपेसिटी और 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
Triumph Daytona 660 Features
Triumph Daytona 660 बाइक में बहुत ही एडवांस और दमदार फीचर मिलने वाले है जिसमें स्क्रीन डिस्प्ले, LED हैडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल औडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, फ्यूल गेज, डिजिटल फ्यूल गेज, क्लॉक, GPS, मोबाइल एप्लीकेशन, किल स्विच, हजार्ड वार्निंग स्विच, ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ सेल्फ बाइक स्टार्ट ऑप्शन, 2 ट्रिपमीटर, 310 nm फ्रंट डिस्क और 220 nm रियर डिस्क ब्रेक दिए जा रहे है।
कन्क्लूजन
Triumph Daytona 660 बाइक बेहतरीन फीचर और पावरफुल इंजन के साथ दिसम्बर 2024 में भारतीय बाजार में एंट्री लेगा साथ ही इस बाइक का लुक बेहद स्टाइलिश और अट्रैक्टिव रहेगा जो भारतीय बाजार में मौजूद KTM, यामाहा और बुलेट जैसी स्पोर्ट्स बाइक को जोरदार मुकाबला देगा।
यह भी पढ़ें :-
- पेश है 2024 की सुपर स्पोर्ट बाइक BMW S1000RR, लक्जरी फीचर्स और खतरनाक लुक
- लक्जरी फीचर्स और पावरफुल 125CC के साथ Hero MotoCorp ने लॉन्च की स्पोर्टी लुक वाली Hero Xtream 125R
- Maruti Suzuki Eeco: शानदार 7-सीटर कार को अपडेटेड फीचर्स के साथ किया लॉन्च, जानिए ख़ास फीचर्स
- BYD U7 Flagship EV Sedan: BYD ने पेश की अपनी कार, देखें स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स
- 471cc इंजन वाली पावरफुल Honda NX500 ADV बाइक की प्री बुकिंग हुई शुरू