Bullet के होश उड़ाएगी TVS Fiero 125 BIKE, पावरफुल इंजन के साथ क्या होगी इसकी कीमत

Harsh
By
On:
Follow Us

TVS Fiero 125 BIKE: मार्किट में इन दिनों ग्राहकों को सुपर बाइक और स्पॉट्स बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रही है जो ग्राहकों का दिल जीत रही है। मार्किट में रॉयल एनफील्ड, बजाज, हीरो, होंडा और बहुत ही कम्पनियों की सुपर बाइक और स्पोर्ट्स बाइक ग्राहकों के दिल में राज कर रही है। इन बाइक मॉडल्स में TVS बाइक निर्माता कम्पनी का नाम भी शामिल है। TVS कम्पनी अपने दमदार बाइक मॉडल को ग्राहकों की डिमांड और पसंद के अनुसार डिजाईन कर मार्किट में पेश करती है जो ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आती है। हाल ही में TVS ने अपने एक और दमदार मॉडल को मार्किट में पेश करने के लिए तैयार कर लिया है जिसका नाम TVS Fiero 125 मॉडल बताया जा रहा है।

TVS Fiero 125 BIKE
TVS Fiero 125 BIKE

TVS Fiero 125 BIKE

TVS की नई Fiero 125 बाइक बहुत ही ज्यादा खास और दमदार है इस धांसू बाइक में TVS ने बेहतरीन फीचर और इंजन शामिल किया है। TVS की यह शानदार बाइक TVS Fiero 125 दमदार 125 cc इंजन पावर के साथ आने वाली है साथ ही इस बाइक में जबरदस्त माइलेज मिलता है यह बाइक मार्किट में मौजूद Bullet मॉडल को आसानी से टक्कर दे सकती है। आइये TVS की अपकमिंग सुपर बाइक Fiero 125 के लॉन्चिंग से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी देते है।

TVS Fiero 125 Engine

TVS के इस दमदार Fiero 125 बाइक के धांसू इंजन की बात करें तो इसमें TVS ने 125 cc का पावरफुल फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन दिया जा रहा है इस दमदार इंजन में 12 bhp की पावर के साथ शानदार टार्क मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा रहा है इसके साथ ही इस बाइक में सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक जैसे ऑप्शन भी मिलते है। इस दमदार इंजन के साथ आपको बेहतरीन और शानदार माइलेज मिलता है।

TVS Fiero 125 Price

TVS की अपकमिंग Fiero 125 बाइक की कीमत को देखे तो यह बाइक 70 हजार रूपये के साथ लॉन्च की जा सकती है जो की बेहतरीन बजट में दी जा रही है यह बाइक अपनी शानदार कीमत और फीचर के साथ मार्किट में मौजूद Honda CB shine, Honda SP 125, Hero ग्लैमर, Splendor Plus और बजाज पल्सर 125 मॉडल जैसी बेहतरीन बाइक को भी जबरदस्त टक्कर दे सकती है। यह बाइक अपने शानदार फीचर और बेहतरीन कीमत के साथ लोगो के दिल को लेगी।

TVS Fiero 125 Launch Date

TVS की अपकमिंग Fiero 125 बाइक के लॉन्चिंग की बात करें तो यह बाइक अपने 125 cc दमदार इंजन के साथ इस साल अगस्त महीने में लॉन्च की जा सकती है हालाँकि लॉन्च की डेट अभी सामने नही आई है। TVS के इस बेहतरीन मॉडल को मार्किट में बड़े इवेंट के साथ पेश किया जायेगा।

TVS Fiero 125 BIKE
TVS Fiero 125 BIKE

कन्क्लूजन

जैसे कि हमने आपको बताया कि TVS के इस अपकमिंग मॉडल TVS Fiero 125 BIKE एक बेहतरीन और लाजवाब बाइक है जो कि काफी दमदार और लक्जरी होने वाली है। इस बाइक में मिलने वाले शानदार फीचर और दमदार इंजन मार्किट में मौजूद अन्य दमदार बाइक को कड़ा मुकाबला दे सकता है। साथ ही यह बाइक ग्राहकों को भी काफी ज्यादा पसंद आने वाली है। आप इस बाइक को लॉन्चिंग के बाद अपनी बना सकते है।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]