दिलों पर राज करती है TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगी दमदार फीचर्स

Souradeep

Published on:

Follow Us

TVS iQube Price: आज के समय में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है, यदि आप आपके लिए ऑफिस या फिर कॉलेज से आने जाने के लिए कोई स्टाइलिश साथ ही दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे है। तो आप आपके लिए TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान कर सकते है। चलिए TVS iQube Battery साथ ही Features के बारे में जानते है। 

TVS iQube Battery 

TVS iQube एक बहुत ही पावरफुल साथ ही किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। TVS iQube के इस Electric Scooter पर हमें TVS के तरफ से कई सारे वेरिएंट देखने को मिल जाता है। और TVS iQube के सभी वेरिएंट कई सारे कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है।  यदि TVS iQube Battery की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट पर 2.2kWh का बैटरी दिया गया है। वहीं टॉप वेरिएंट पर 5.1kWh का बैटरी दिया गया है। और TVS iQube Mileage की बात करें तो 100km का माइलेज देखने को मिलता है। 

TVS iQube Design 

क्या आप कॉलेज या ऑफिस से रोज आने जाने के लिए कोई स्टाइलिश पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे है, तो TVS iQube आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। TVS iQube के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें काफी स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलता है। TVS iQube Design की बात करें, तो इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी स्टाइलिश LED हैडलाइट, टेललाइट दिया गया है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ बढ़ा सा बूट स्पेस भी देखने को मिल जाता है। 

TVS iQube Features 

TVS iQube Features
TVS iQube Features

TVS iQube के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें सिर्फ बढ़ा सा पावरफुल बैटरी ओर स्टाइलिश डिजाइन ही नहीं बल्कि TVS के तरफ से सभी वेरिएंट पर काफी सारे काम के फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। वहीं यदि हम TVS iQube Features की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बढ़ा सा बूट स्पेस, स्टाइलिश LED हैडलाइट, टेललाइट, फास्ट चार्जिंग फीचर, क्रैश अलर्ट, USB Port, बढ़ा सा TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  Wow! लॉन्च हुआ सर्फ 90 मिनट मे फुल चार्ज के साथ 165km की शानदार रेंज वाली Revolt RV1 Electric Bike, देखे कीमत

TVS iQube Price

TVS iQube Price
TVS iQube Price

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर लड़का लड़की दोनों के लिए ही बेस्ट है। हमें TVS iQube के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कुल 5 वेरिएंट देखने को मिल जाता है। यदि TVS iQube Price की बात करें, तो इस इलेक्ट्रो स्कूटर के बेस वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम ₹94,999 है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग ₹1,85,000 के करीब है। 

यह भी पढ़ें  यूनिक Look और 350cc इंजन के साथ New Rajdoot 350 जल्द होगी लॉन्च, सीधे Bullet और Jawa से होगी टक्कर