16GB RAM और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ itel S25 Ultra स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Souradeep

Published on:

Follow Us

DailyNews24

Stay Updated With the Latest News Anytime, Anywhere!

itel S25 Ultra Price: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में किफायत की कीमत के मामले में itel के Smartphones को लोग काफी पसंद करते है। itel ने ग्लोबल मार्केट में 32MP सेल्फी कैमरा और 16GB तक RAM के साथ itel S25 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। चलिए itel S25 Ultra Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में अच्छे से जानते है। 

itel S25 Ultra Price

itel S25 Ultra Price की बात करें, तो यह स्मार्टफोन अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। लेकिन जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में भी मिड-रेंज बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन को ₹15,880 के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

itel S25 Ultra Display 

itel S25 Ultra एक बहुत ही स्टाइलिश मिड रेंज बजट स्मार्टफोन है, यह स्मार्टफोन Meteor Titanium, Bromo Black और Komodo Ocean कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यदि itel S25 Ultra Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.78″ का बढ़ा सा 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो की 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

itel S25 Ultra Specifications 

itel S25 Ultra Specifications 
itel S25 Ultra Specifications

हमें itel S25 Ultra के इस स्मार्टफोन पर सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि itel के तरफ से काफी पावरफुल और स्मूथ Performance भी देखने को मिल जाता है। यदि itel S25 Ultra Specifications की बात करें, तो इस दमदार स्मार्टफोन पर UNISOC T620 का प्रोसेसर दिया गया है। जो की 8GB RAM और साथ ही 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन के RAM को हम चाहे तो वर्चुअल तरीके से 16GB तक बढ़ा भी सकते है। 

itel S25 Ultra Camera 

itel S25 Ultra Camera 
itel S25 Ultra Camera

itel S25 Ultra के इस स्मार्टफोन पर हमें दमदार Performance के साथ जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। यदि itel S25 Ultra Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

itel S25 Ultra Battery 

itel S25 Ultra के इस मिड रेंज बजट स्मार्टफोन पर हमें काफी बढ़ा बैटरी देखने को मिल जाता है। यदि itel S25 Ultra Battery की बात करें, तो इस पावरफुल स्मार्टफोन पर 5000mAh का बैटरी दिया गया है। itel का यह मिड रेंज बजट स्मार्टफोन IP64 रेटिंग और IR Blaster जैसे फीचर्स के साथ आता है। 

Dailynews24 App

Dailynews24 App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें। यहां रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और वीडियो शॉर्ट न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए।

ऐप खोलें
Responsive Sticky Footer Ad (70px Height)