itel S25 Ultra Price: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में किफायत की कीमत के मामले में itel के Smartphones को लोग काफी पसंद करते है। itel ने ग्लोबल मार्केट में 32MP सेल्फी कैमरा और 16GB तक RAM के साथ itel S25 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। चलिए itel S25 Ultra Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में अच्छे से जानते है।
itel S25 Ultra Price
itel S25 Ultra Price की बात करें, तो यह स्मार्टफोन अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। लेकिन जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में भी मिड-रेंज बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन को ₹15,880 के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
itel S25 Ultra Display
itel S25 Ultra एक बहुत ही स्टाइलिश मिड रेंज बजट स्मार्टफोन है, यह स्मार्टफोन Meteor Titanium, Bromo Black और Komodo Ocean कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यदि itel S25 Ultra Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.78″ का बढ़ा सा 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो की 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
itel S25 Ultra Specifications
हमें itel S25 Ultra के इस स्मार्टफोन पर सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि itel के तरफ से काफी पावरफुल और स्मूथ Performance भी देखने को मिल जाता है। यदि itel S25 Ultra Specifications की बात करें, तो इस दमदार स्मार्टफोन पर UNISOC T620 का प्रोसेसर दिया गया है। जो की 8GB RAM और साथ ही 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन के RAM को हम चाहे तो वर्चुअल तरीके से 16GB तक बढ़ा भी सकते है।
itel S25 Ultra Camera
itel S25 Ultra के इस स्मार्टफोन पर हमें दमदार Performance के साथ जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। यदि itel S25 Ultra Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
itel S25 Ultra Battery
itel S25 Ultra के इस मिड रेंज बजट स्मार्टफोन पर हमें काफी बढ़ा बैटरी देखने को मिल जाता है। यदि itel S25 Ultra Battery की बात करें, तो इस पावरफुल स्मार्टफोन पर 5000mAh का बैटरी दिया गया है। itel का यह मिड रेंज बजट स्मार्टफोन IP64 रेटिंग और IR Blaster जैसे फीचर्स के साथ आता है।
- 50MP कैमरा के साथ Vivo Y19s हुआ लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश! जाने स्पेसिफिकेशंस
- गरीबों के बजट में ये है POCO का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन! 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 8GB RAM
- 200MP कैमरा और 16GB RAM के साथ Honor का नया धांसू स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- 24GB तक RAM और 6150mAh बैटरी के साथ iQOO 13 भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- 50MP कैमरा और 5160mAh बैटरी के साथ Redmi A4 5G भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस