72km की माइलेज और 110cc की ताकतवर इंजन के साथ धूम मचाने आया TVS Radeon Bike

Published on:

Follow Us

TVS Radeon: दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आप सभी के लिए टीवीएस की तरफ से कैसा मोटरसाइकिल लेकर आए हैं जो कभी शानदार और जबरदस्त माइलेज देता है। अगर आप कहीं आने-जाने के लिए या फिर घर के किसी कामकाज के लिए कोई ऐसा मोटरसाइकिल लेने के बारे में सोच रहे हो जो काफी ज्यादा तगड़ा माइलेज और अच्छे इंजन के साथ देखने को मिल जाए। वह भी आपकी बिल्कुल बजट प्राइस में, तो आप टीवीएस के TVS Radeon मोटरसाइकिल को सेलेक्ट कर सकते हैं।

TVS Radeon का जबरदस्त माइलेज और फीचर्स

अब यदि हम बात करते हैं TVS Radeon मोटरसाइकिल में मिलने वाली माइलेज और फीचर्स के बारे में, तो टीवीएस का TVS Radeon मोटरसाइकिल काफी जबरदस्त माइलेज के साथ देखने को मिल जाएगा। इस मोटरसाइकिल में आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 70 से 72 किलोमीटर के बीच का माइलेज देखने को मिलता है। तथा यह मोटरसाइकिल टोटल 12.4 लीटर की फ्यूल टैंक के साथ आता है। और इस मोटरसाइकिल में आपको स्पीडोमीटर ऑडोमीटर ट्रिप मीटर जैसी सभी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। तथा TVS Radeon मोटरसाइकिल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स के साथ मिल जाएगा।

TVS Radeon
TVS Radeon

TVS Radeon का इंजन

अब अगर हम बात करते हैं टीवीएस की TVS Radeon मोटरसाइकिल में मिलने वाली इंजन के बारे में दो टीवीएस का यह मोटरसाइकिल काफी ज्यादा जबरदस्त और तगड़ा इंजन के साथ देखने को मिलता है. इस मोटरसाइकिल में हमें 110.93 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा। जो लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ में आएगा TVS Radeon मोटरसाइकिल में आपको सिंगल चैनल एब्स सिस्टम के साथ पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स देखने को मिलेगा। तथा यह मोटरसाइकिल मैक्सिमम 12.96 bhp का पावर जेनरेट करता है।

TVS Radeon
TVS Radeon

TVS Radeon का कीमत

तो अब अगर हम बात करते हैं TVS Radeon बाइक के कीमत के बारे में, तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे। TVS Radeon बाइक का शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में लगभग 86920 के आसपास देखने को मिल जाएगा। अगर आप इस बाइक को EMI पर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आप 8.29% की इंटरेस्ट रेट के साथ इस बाइक को EMI पर अपने घर ला सकते हैं। जिसका किस्त 20 महीने तक चलेगा।

Also Read

App में पढ़ें