27km की बेहतरीन रेंज के साथ सिर्फ ₹650 देकर घर लाए ग़ज़ब की फीचर्स वाला Volt E BYK Electric Cycle

Published on:

Follow Us

Volt E BYK Electric Cycle : दोस्तों अगर आप कोई तब कीमत के अंदर बढ़िया परफॉर्मेंस और शानदार रेंज वाला अच्छा इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत जरूरी और काम का हो सकता है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी के लिए एक शानदार फीचर्स और जबरदस्त रेंज वाला इलेक्ट्रिक साइकिल लेकर आई है। जिसे आप सिर्फ 650 रुपए की पेमेंट देकर घर ला सकते हैं। दोस्तों यह अब तक का सबसे बढ़िया और सस्ता इलेक्ट्रिक साइकिल में से एक है।

Volt E BYK Electric Cycle का जबरदस्त पॉवर वाला मोटर

तो अब अगर हम बात करते हैं Volt E BYK Electric Cycle में मिलने वाली मोटर फीचर्स के बारे में तो यह इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको एक काफी बढ़िया और जबरदस्त पावर वाला शानदार मोटर देखने को मिलेगा, जो दो लोगों का वजन आराम से सह सकता है इसके अलावा इस साइकिल में आपको 3.2 किलोवाट का बैटरी देखने को मिलेगा जो रिमूवल होगा।

Volt E BYK Electric Cycle
Volt E BYK Electric Cycle

आप इसकी बैटरी को आराम से साइकिल से अलग कर पाएंगे और आप अपनी साइकिल को साफ कर पाएंगे। इसके अलावा इस साइकिल में आपको आईपी रेटिंग का फीचर्स देखने को मिलता है जिससे कि इसकी बैटरी और मोटर में कोई भी दिक्कत नहीं आता है।

Volt E BYK Electric Cycle का शानदार रेंज

तो दोस्तों अब अगर हम बात करते हैं Volt E BYK Electric Cycle पर मिलने वाली रेंज के बारे में तो साइकिल में आपको काफी बढ़िया और जबरदस्त रहेगी देखने को मिलता है। जैसे की अगर आप सिर्फ अपनी डेली इस्तेमाल के लिए या फिर स्कूल कॉलेज आनी चाहिए के साथ-साथ ऑफिस आने जाने के लिए कोई बढ़िया इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आप इस साइकिल को ऑप्शन में जरूर रख सकते हैं। क्योंकि इस साइकिल में आपको 27 किलोमीटर का रेंज देखने को मिलेगा तथा इस साइकिल की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटे की है जो काफी बढ़िया और तगड़ा स्पीड है।

यह भी पढ़ें  OLA Roadster को चकनाचूर कर देगी Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगी 175KM की रेंज

Volt E BYK Electric Cycle का कीमत

तो अब अगर हम बात करते हैं इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत के बारे में तो दोस्तों हम आपका अपनी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे अगर आप इस इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसका शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 17500 देखने को मिलेगा। बांकी अगर आप इसे EMI पर देना चाहते हैं तो आपसे इसका से ₹650 की डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते है।

Also Read

यह भी पढ़ें  नए साल के मौके पर मात्र ₹14,000 देकर ही घर ले जाएं Bajaj Pulsar N150 बाइक