Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 2.78 सेकेंड में पकड़ेगी 0 से 100 kmph की स्पीड

Harsh

Published on:

Follow Us

Xiaomi SU7: फेमस शाओमी कंपनी ने अपनी एक अजीबो गरीब और दमदार इलेक्ट्रिक कार पेश की है इस कर को देखकर अच्छी अच्छीकंपनियों की करें चकरा रही है। यह कार बेहद गजब की है केवल 2.78 सेकंड में ही यह इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड आ जाएगी जाएगी से उड़ जाएगी। सुनने में तो बहुत अजीब लगता है लेकिन यह बात सही है। श्यओमी की यह जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार su7 ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दी गई है। इस कार को बीजिंग ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में डिजाइन किया है और इस कार को कूप इलेक्ट्रिक सेडान को Mi ब्रांड के तहत सेल किया जाएगा।

Xiaomi SU7 Electric Car

जैसा की हमने बताया कि श्यओमी की यह शानदार इलेक्ट्रिक कार su7 बहुत खतरनाक स्पीड दे सकती है इस कार को हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है स्टॉप आपको बता दें कि यह कार तीन वेरिएंट के साथ पेश की गई है जिसमें su7, एसयू7 प्रो और एसयू7 मैक्स वेरिएंट शामिल है। इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार में Xiaomi ने काफी बेहतरीन फीचर्स शामिल किए हैं आईये इस कार के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi SU7
Xiaomi SU7

Xiaomi Electric Car SU7 के लक्जरी फीचर्स

श्यओमी की इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक कर su7 के फीचर्स को देखे तो यह कार बेहतरीन फैंसी फीचर्स के साथ पेश की गई है। इसको 3 पेंट स्कीम एक्वा ब्लू, मिनरल ग्रे और वर्डेंट ग्रीन के साथ पेश किया गया है। इस कार में लिडार बेस्ड ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स जैसे सेफ पार्किंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल रहे हैं इसके अलावा यह कार Xiaomi ब्रांड के हाइपर आस ऑपरेटिंग सिस्टम पर दौड़ेगी।

यह दमदार कार रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है साथ ही ड्यूल मोटर सेटअप के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें  Yamaha ने भारतीय बाजार में उतारी MT15 बाइक स्पोर्टी लुक और बहतरीन फीचर्स के साथ कीमत भी किफायती

Xiaomi Electric Car SU7 का बैटरी सेटअप

इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में बेहद जबरदस्त बैटरी पैक दिया जा रहा है जिसमें 73.6kWh लिथियम आयरन फास्फेट बैटरी और 101kWh CBT सेल टु बॉडी बैटरी पैक के दो ऑप्शन मिलते हैं। Xiaomi की इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार में दिए जाने वाले बैटरी पैक के सपोर्ट से 800 किलोमीटर की दमदार रेंज मिलती है। इस इलेक्ट्रिक सेडान में दो पावरट्रेन ऑप्शन मिलते है जिसमें सिंगल मोटर और ड्यूल मोटर का ऑप्शन मिलता है। सिंगल मोटर वेरिएंट में 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसके अलावा ड्यूल मोटर वेरिएंट में 265 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड का सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें  Tata Harrier EV 4×4: पेश है Tata की एक और इलेक्ट्रिक ऑफरोडर कार, जल्द होगी भारतीय बाजार में लॉन्च

यह इलेक्ट्रिक सेडान कार 4997mm की लंबाई, 1963 चौड़ाई और 1440/1455mm की ऊंचाई के साथ मिलती है इसका व्हीलबेस 3000mm का होगा।

Xiaomi SU7 Price Range

इस इलेक्ट्रिक सेडान कार की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है ब्रांडेड कार में मिलने वाले फीचर्स और पावरफुल बैटरी पैक के साथ अनुमान लगाया जा सकता है कि यह कार काफी दमदार कीमत पर लॉन्च की गई है। यह कार फिलहाल दिया बाजार में देखने को नहीं मिलेगी।

Xiaomi SU7
Xiaomi SU7

कंक्लुजन

श्यओमी ब्रांड की इस दमदार इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 बेहतरीन फीचर्स डिजाइन और बैटरी बैक के साथ लॉन्च की गई है यह कार ग्लोबल मार्केट में मौजूद है। इस कार में मिलने वाला डबल बैटरी पैक पावरफुल स्पीड का सपोर्ट देता है। इस कार को ग्लोबल मार्केट से अधिक कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें  Honda Elevate Electric SUV: 2026 में ग्लोबल डेब्यू करेगी Honda की Electric SUV Elevate

यह भी पढ़ें :-