माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ फिर से आ रही है New Maruti Suzuki Brezza , मिलेंगे नए अपडेट्स

Harsh
By
On:
Follow Us

New Maruti Suzuki Brezza: मारुति सुजुकी की लाजवाब और शानदार ब्रेजा कार मार्केट मे अपने नए अपडेट्स के साथ आने वाली है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपने ब्रेजा मॉडल मे 48V सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड सेटअप को 2023 के बाद से हटा दिया था जिसे अब 2024 मे वापस से इस मॉडल मे शामिल किया जा रहा है।

New Maruti Suzuki Brezza

मारुति सुजुकी कंपनी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है अपने एसयूवी सेगमेंट के जरिए मार्केट मे अपनी खास और मजबूत पकड़ बना चुकी है साल 2023 दिसंबर मे 13,000 यूनिट्स की बिक्री हुई जिसमें ब्रेजा मॉडल मारुति सुजुकी कंपनी की भारत मे बिकने वाली एसयूवी बन गई है। मारुति सुजुकी की शानदार ब्रेजा कार में चुने हुए खास ट्रीम्स के साथ फीचर्स और किट को अपडेट किया जा रहा है।

New Maruti Suzuki Brezza
New Maruti Suzuki Brezza

New Maruti Suzuki Brezza Updates

मारुति सुजुकी की दमदार कार ब्रेज़ा को जुलाई 2024 में फीचर्स और किट में नए अपडेट्स शामिल किया गया था साथ ही इसमें 5 सीटर पैसेंजर के लिए 3 पॉइंट सीटबेल्ट फीचर दिया जा रहा है। इस मॉडल के सीएनजी वेरिएंट से इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल स्टार्ट असिस्ट को हटा दिया गया और सबसे खास 48V माइल्ड हाइब्रिड सेटअप को भी हटा दिया गया था। लेकिन अच्छी बात यह है कि अगस्त 2024 में ब्रेजा मॉडल को 48V सेल्फ चार्जिंग माइल्ड हाइब्रिड सेटअप वापस दिया जा रहा।

मारुति सुजुकी के अपकमिंग ब्रेजा मॉडल में 1.5 लीटर K15C 4 सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन के साथ दोनों वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमैटिक में 48V सेल्फ चार्जिंग माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ लॉन्च की जाएगी। इसके मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट में ZXi और ZXi+ ट्रिम्स में यह सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा आटोमैटिक गियरबॉक्स में यह सेटअप हमेशा से ही दिया जा रहा है।

New Maruti Suzuki Brezza Mileage

ब्रेजा के वेरिएंट मैनुअल गियरबॉक्स में नॉन हाइब्रिड वाले वेरिएंट में 17.38 किलोमीटर प्रति लीटर का फ्यूल एफिशिएंट मिल सकता है। ZXi और ZXi+ में मैनुअल वेरिएंट में माइल्ड हाइब्रिड सेटअप को शामिल करने से फ्यूल एफिशिएंसी 2.51 किमी प्रति लीटर से बढ़कर 19.89 किमी प्रति लीटर हो जाएगा। ऑटोमेटिक वेरिएंट में पहले से ही माइल्ड हाइब्रिड सेट शामिल किया जाता है और इसमें 19.8 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एफिशिएंसी स्टेबल रहेगी।

New Maruti Suzuki Brezza Price

New Maruti Suzuki Brezza कार बेस LXi MT की कीमत 8.29 लाख़ रुपए एक्सेस शोरूम रहेगी, टॉप स्पैक ZXi+ AT में की कीमत 13.98 लाख रहेगी लिस्ट ऑफ राइवल्स की बात करें तो मारुति सुजुकी की अपडेटेड ब्रेजा कार नई अपग्रेडेशन के साथ मार्केट में आते ही टाटा नेक्सोन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट काइजर और महिंद्रा एक्सयूवी300 को जबरदस्त टक्कर देगी।

New Maruti Suzuki Brezza
New Maruti Suzuki Brezza

कंक्लुजन

मारुति सुजुकी कंपनी भारतीय बाजार में बेहद फेमस और बहुत पुरानी कंपनी है इसकी ब्रेजा कार को हमेशा से ही मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। साल 2024 जुलाई में मारुति सुजुकी ने इस मॉडल में काफी सारे अपडेट्स किए थे जिसमें जरूरी सेटअप माइल्ड हाइब्रिड को हटा दिया गया था जिसके बाद अब फिर से इस अपडेट को फीचर को ब्रेजा कर में शामिल करके नए अपग्रेडेशन के साथ लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इस कार में बहुत से खास फीचर्स और नए अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment