स्टाइलिश लुक और खतरनाक इंजन के साथ Bajaj को चुनौती देने आया Yamaha MT-15 Bike, देखिए कीमत

Published on:

Follow Us

Yamaha MT-15 Bike : दोस्तों यामाहा की तरफ से भारतीय मार्केट में एक बार फिर से बजाज जैसे स्टाइलिश और दमदार बाइक को टक्कर देने आ गया है। यामाहा का Yamaha MT-15 बाइक इस बाइक में आपको काफी स्टाइलिश लुक के साथ-साथ दमदार फीचर्स देखने को मिलेगा।

यह बाइक आपको काफी तगड़े इंजन के साथ देखने को मिलता है, जिसके वजह से यह बाइक एक काफी तगड़ा और जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है। यह एक रेसिंग बाइक की कैटेगरी में आता है इस बाइक से आप अच्छा खासा रेसिंग एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं।

Yamaha MT-15 का स्टाइलिश लुक और फीचर्स

दोस्तों आप अगर हम बात करते हैं यामाहा के Yamaha MT-15 बाइक में मिलने वाली स्टाइलिश लुक और फीचर्स के बारे में, तो यह बाइक काफी तगड़ा और जबरदस्त फीचर्स के साथ देखने को मिलेगा। जैसे कि इस बाइक में आपको 4.89 इंच का एलइडी डिस्पले देखने को मिल जाएगा।

Yamaha MT-15 Bike
Yamaha MT-15 Bike

जिसमें आपको बाइक की स्पीड, माइलेज, परफॉर्मेंस जैसी सभी फीचर्स नजर आएंगे। इसी के साथ-साथ यह बाइक आगे और पीछे दोनों ही पहियों में डिस्प्ले के साथ आता है। तथा इस बाइक में आपको काफी शानदार क्वालिटी का डिजाइन देखने को मिलेगा, जिसे देखने के बाद लोग देखते कि देखते ही रह जाएंगे।

यह भी पढ़ें  200cc की धाकड़ इंजन के साथ Pulsar का काम तमाम करने लॉन्च हुआ KTM Duke 200

Yamaha MT-15 का इंजन पॉवर और माइलेज

और अब अगर हम बात करते हैं इस बाइक के इंजन के बारे में तो Yamaha MT-15 बाइक 136.89 सीसी के तगड़े इंजन के साथ देखने को मिलेगा, जो डबल चैनल ABS सिस्टम के साथ आता है। तथा इस बाइक में आपको 23.85 bhp का पर 9200 का आरपीएम तथा 17.8 nm पर 8200 का आरपीएम देखने को मिलेगा। इसी के साथ-साथ अगर हम बात करते है इसके माइलेज को लेकर। तो यह बाइक 27 से 30 किलोमीटर के बीच का शानदार माइलेज जरा आसानी से दे देता है तथा इस बाइक में आपको 12.2 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें  तगड़ा इंजन के साथ सस्ते दाम मे सबकी बोलती बंद कर देगा Hero का यह HF Deluxe, देखे कीमत

Yamaha MT-15 का कीमत

तो दोस्तों अब चलिए हम बात करते हैं यामाहा की Yamaha MT-15 बाइक में मिलने वाली कीमत के बारे में, दोस्तों यामाहा की यह बाइक काफी सस्ते और की फाइटिंग कीमत में देखने को मिलेगा इस बाइक का शुरुआती कीमत लगभग आपको 128000 के आसपास देखने को मिल सकता है, इसके टॉप वैरियंट की कीमत 150000 तक भी जाता है।

Also Read

यह भी पढ़ें  आखिर एक बार फिर यामाहा ने किया धमाल, एडवांस्ड फीचर्स के साथ लॉन्च Yamaha XSR 155