CAIIB Exam Date: Indian Institute of Banking & Finance (IIBF) के द्वारा ली जाने वाली Certified Associate of the Indian Institute of Bankers (CAIIB) की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हैं और IIBF के द्वारा CAIIB Exam Date 1, 14, 22, 28 और 29 जून 2025 तक ली जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन अंतिम तारीख़ को ध्यान में रखकर करना चाहिए।
यहाँ पर CAIIB रजिस्ट्रेशन से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है और एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया हैं, जहाँ से उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन तुरंत कर सकते हैं और परीक्षा से पहले अपना एडमिट कार्ड तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

CAIIB Exam Overview
- Exam Conducting Body:- Indian Institute of Banking & Finance (IIBF)
- Exam Name:- Certified Associate of the Indian Institute of Bankers (CAIIB)
- Exam Level:- National
- Exam Mode:- Online
- Exam Duration:- 2 Hours
- Exam Frequency:- Twice in a Year
- Registration Date:- 4-24 March 2025
- Normal Examination fees:- 04-10 March 2025
- Normal Examination fees (Plus Rs 100):- 11-17 March 2025
- Normal Examination fees (Plus Rs 200):- 18-24 March 2025
- Official Website:- iibf.org.in
CAIIB Exam Date 2025
CAIIB Exam Date 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर 1, 14, 22, 28 और 29 जून 2025 तक निर्धारित किया गया है जिसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए और पुराने प्रश्न पत्रों के द्वारा प्रैक्टिस करके इस परीक्षा में शामिल होना चाहिए। CAIIB Exam Date से संबंधित डिटेल में जानकारी निम्नलिखित है:-
- Advanced Bank Management:- 1 June 2025
- Bank Financial Management:- 14 June 2025
- Advance Business & Financial Management:- 22 June 2025
- Banking Regulations and Business Laws:- 28 June 2025
- Rural Banking:- 29 June 2025
- Human Resources Management:- 29 June 2025
- Information Technology & Digital Banking:- 29 June 2025
- Risk Management:- 29 June 2025
- Central Banking:- 29 June 2025

CAIIB Exam 2025 Registration Process
CAIIB Exam 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-
Step1:- सबसे पहले IIBF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
Step2:- इसके बाद होमपेज पर दिए गए CAIIB के लिंक पर क्लिक करें।
Step3:- अब आपको Account Create की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
Step4:- अब Membership Number And Password डालकर लॉगिन करें।
Step5:- इसके बाद पर्सनल डिटेल्स को भरकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।
Step6:- अब अपने एप्लिकेशन फ़ीस का पेमेंट कर के फ़ॉर्म को सबमिट करें।
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वे ऊपर बताए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Direct Link to Apply Online For CAIIB Exam 2025
Steps to Download CAIIB Exam Admit Card
CAIIB Exam Admit Card को डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-
Step1:- सबसे पहले IIBF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
Step2:- इसके बाद होमपेज पर दिए गए CAIIB Admit Card 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
Step3:- अब आपको लॉगिन करके डाउनलोड एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step4:- इसके बाद की स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा इसको डाउनलोड करके प्रिंट निकाल कर रख लें।

Direct Link to Download CAIIB Admit Card 2025
CAIIB Admit Card 2025 को डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के पहले जारी कर दिया जाएगा, जहाँ से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करें और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Direct Link to Download CAIIB Admit Card 2025
Details Mentioned in Admit Card
एडमिट कार्ड पर दी जाने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:-
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- फ़ोटो
- हस्ताक्षर
- जन्मतिथि
- परीक्षा का दिन
- परीक्षा की तारीख़
- परीक्षा का समय
- परीक्षा के केंद्र का पता
- परीक्षा के केंद्र का नाम
- परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएँ आदि।
Also Read:-
- JENPAS UG Exam Date 2025: यहाँ से देखें कब होगी परीक्षा और डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-
NFSU Entrance Exam 2025: यहाँ से देखें कब होगी परीक्षा और डाउनलोड करें एडमिट कार्ड