IIT Madras और France University ने मिलाए हाथ, जल्द शुरू होगा एक नया कोर्स!

Ansa Azhar

Updated on:

Follow Us

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने फ्रांस के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ENAC (École nationale de l’aviation civile) के साथ मिलकर एक नया, दो साल का एडवांस्ड मास्टर कोर्स शूरु करने को घोषणा की है। यह कोर्स एविएशन सेफ्टी मैनेजमेंट पर केंद्रित है और इसका उद्देश्य विमानन उद्योग में सुरक्षा मानकों को अधिक करना है।

IIT Madras के नए कोर्स की खासियतें क्या हैं?

विश्वस्तरीय शिक्षा: इस कोर्स के पाठ्यक्रमों को पढ़ने के लिए फ्रांस और यूरोप जैसे बड़े देशों के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। IIT Madras के इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को विमानन सुरक्षा के क्षेत्र में नवीनतम ज्ञान देने के साथ साथ तकनीक से अवगत कराया जाएगा।

प्रोजेक्ट और शोध: IIT Madras में होने वाले इस कोर्स में 6 महीने का एक प्रोजेक्ट या शोध कार्य भी शामिल किया जाएगा, जिससे सभी छात्र अपने ज्ञान को व्यावहारिक रूप से सीख पाएंगे।

IIT Madras and France University New Course in India

व्यक्तिगत विकास: कोर्स के पहले और दूसरे साल में व्यक्तिगत विकास कार्यक्रम भी शामिल किया जाएगा जिससे छात्राओं को अपने कौशल का विकास करने में सहायता मिलेगी।

यह भी पढ़ें  NEET UG परीक्षा में बड़ा बदलाव: अब डॉक्टर बनने के लिए होंगे लिमिटेड अटेंप्ट, जानें नई गाइडलाइंस

अंतरराष्ट्रीय मान्यता: IIT Madras का यह कोर्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कर चुका है। यह कोर्स छात्राओं को विमानन उद्योग में बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए पूरी तरह से तैयार करेगा।

IIT Madras के नए कोर्स की अवधि और आवेदन प्रक्रिया: 

IIT Madras का यह कोर्स पूरे 2 साल का है इस कोर्स में पहले साल के 2 महीने में और दूसरे साल के हर महीने में एक सप्ताह का व्यक्तिगत विकास कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। आमतौर पर अगर देखा जाए तो इस तरह के एडवांस्ड मास्टर कोर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या विज्ञान में  स्नातक की डिग्री का होना आवश्यक है हालांकि अधिक योग्यता के बारे में जानने के लिए आपको IIT Madras की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखना चाहिए।

यह भी पढ़ें  TN 12th Public Exam Time Table 2025 Out, यहाँ से देखें परीक्षा का शेड्यूल!

IIT Madras में इस कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं।

IIT Madras के निदेशक का कहना है:

IIT Madras के निदेशक प्रोफेसर वी कामकोटी ने कहा कि ENAC ने एयरलाइन सेफ्टी मैनेजमेंट के लिए सुरक्षा शिक्षा को बढ़ाने में पहल के महत्व पर जोर दिया है। यह कोर्स भारत में एविएशन सेफ्टी मैनेजमेंट के क्षेत्र में मानकों को ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह कोर्स उन सभी विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा मौका है जो एविएशन सेफ्टी मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपने करियर बनाने की इच्छा रखते हैं इस कोर्स के माध्यम से सभी छात्र न केवल तकनीकि ज्ञान को प्राप्त कर सकेंगे बल्कि व्यक्तिगत विकास के लिए भी बहुत से अवसर प्राप्त कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें  CTET Registration 2024: परीक्षा के लिए जल्द करें आवेदन, रजिस्ट्रेशन कि लास्ट डेट है नजदीक

इन्हे भी पढें: