Pushpa 2 का ऐसा तूफान, जवान और पठान को दिया खतरनाक टक्कर, देखे नया रिकॉर्ड

By
On:
Follow Us

Pushpa 2: नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे साउथ मूवी के सबसे सुपरहिट पुष्पा 2 मूवी की. यह मूवी काफी आजकल मार्केट में ट्रेडिंग में है. इस मूवी का नाम गली का हर बच्चा-बच्चा जानता है आज के टाइम पर यह मूवी सबसे हिट गई है. इसके सामने ग़दर 2 पठान जवान शाहरुख खान, सलमान खान, सारे मूवी, सारे हीरो एक्टर फेल है. दर्शकों को द्वारा बताया जा रहा है. कि साउथ मूवी की पुष्पा 2 मूवी दर्शकों के दिलों में काफी जगह बना रहे हैं.

Pushpa 2 के फैन्स ने बनाई अपने दिलों में जगह 

कुछ आदर्श द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि बॉलीवुड के और हॉलीवुड की मूवी हमारे भारतीय संस्कृति को खराब कर रहे हैं बॉलीवुड की मूवी में धर्म, जात, और हमारी संस्कृति को खराब कर रहे हैं बॉलीवुड की मूवी में लड़कियों को बेकार कपड़े पहनावा कर नचवाया जाता है. 

यही कारण है कि दर्शकों को यह मूवी काफी पसंद आ रही है ना इसमें कोई धर्म जात के ऊपर विवाद हुआ है. और ना ही किसी लड़की को छोटे-बड़े कपड़े नचवाया गया है. दर्शकों द्वारा बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन के फिल्म को हिंदी में जैसे डांस बुकिंग मिली थी. उसी से  देखने मे लगा था कि यह हिंदी फिल्मों के टॉप ओपनिंग रिकॉर्ड्स को तगड़ा चैनल देने वाले हैं. मगर इस मानस एंटरटेनर को हिंदी ऑडियंस से जो प्यार मिला है. उसमें पुष्पा 2 को ऐतिहासिक फिल्म बना दिया है दर्शकों द्वारा तो यह भी कहां जा रहा है. कि यह मूवी बॉलीवुड की सारी मूवी को फेल कर रहा है.

Pushpa 2

Pushpa 2 ने बना दिया छप्पर फाड़ रिकॉर्ड 

जैसा कि आपको पता होगा कि अब तक बॉलीवुड की मूवी में शाहरुख खान और सलमान खान का भी नाम चला आया है. लेकिन हम इनको टक्कर देना आ गया साउथ इंडस्ट्री से पुष्पा 2 के अल्लू अर्जुन जिसके सामने शाहरुख खान और सलमान खान भी कुछ नहीं है. किंग खान की पठान मूवी में 101 करोड रुपए की कमाई हुई थी एक महीने में.

पुष्पा 2 मूवी की कमाई 6 दिनों में 121 करोड रुपए हुई है.

यह जानकर बॉलीवुड के सारे एक्टर काफी हैरान है और यही कारण है कि दर्शकों के दिलों में काफी जगह बना रही है पुष्पा तो किया मूवी. 2017 में प्रभास बाहुबली 2 से 41 करोड़ की ओपनिंग के साथ हिंदी में सबसे बड़े ओपनिंग वाले साथ स्टार बने थे 2022 में जब KGF 2 को हिंदी में 54 करोड़ की ओपनिंग मिली तो यह रिकॉर्ड रॉकिंग स्टार यश के नाम हो गया.

अब पुष्पा 2 से अल्लू अर्जुन हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग लाने वाले साउथ स्टार बन गए हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हिंदी में टॉप ओपनिंग का pushpa 2 का रिकॉर्ड कितना होता है. कुछ आदर्श द्वारा तो यह भी बताया जा रहा है कि यह मूवी एक महीने में 300 करोड़ से ऊपर तक जा सकती हैं.

Rakesh Kumar

मेरा नाम राकेश कुमार है। मैं पिछले 1 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment