Long Hair Tips: महिलाओं की पहचान उनके लंबे घने बालों से होता है, भारत के सभी महिलाओं को लंबे बाल रखना काफी पसंद है। क्या आप भी आपके बालों को आपके घुटनों तक कम समय में लंबा करना चाहते है। लेकिन आपके बालों का ग्रोथ यदि काफी स्लो है।
तो आप चाहे तो कुछ घरेलू नुस्खे का उपयोग करके बालों को काफी कम समय में काफी तेजी से लंबा साथ ही घना कर सकते है। आज हम आप सभी को मेथी के दानों को इस्तेमाल करने के एक ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे जिसे यदि आप आपके बालों में इस्तेमाल करते है, तो आप आपके बालों को तेजी से लंबा कर सकते है।
Long Hair Tips: घुटनों तक बालों को लंबा करने के लिए बालों में मेथी के दानों का पेस्ट का ऐसे करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा रिजल्ट
क्या आप कम समय में आपके बालों को आपके घुटनों तक लंबा साथ ही घना करना चाहते है, यदि हां लेकिन आपके बालों का ग्रोथ यदि काफी स्लो है। तो आप आपके बालों में मेथी के दानों के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते है।
मेथी के दानों के अंदर काफी अधिक मात्रा में प्रोटीन, जिंक आदि जैसे तत्व मौजूद होता है, जो की हमारे बालों के ग्रोथ के लिए काफी अच्छा है। मेथी का इस्तेमाल सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि मेथी के दानों का इस्तेमाल बालों को लंबा करने के लिए भी किया जाता है।
यदि आप कम समय में आपके बालों को आपके घुटनों तक लंबा साथ ही घना करना चाहते है, तो आप मेथी के दानों के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते है। मेथी के दानों का पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले मेथी के दानों को पानी में।
रातभर भिगोकर रखना होगा। उसके बाद आपको मेथी के दानों से पानी को अलग करके अच्छे से पीस लेना होगा। मेथी के दानों को अच्छे से पीस लेने के बाद। अब आपको उस मेथी के पेस्ट के अंदर 4 चम्मच नारियल तेल और 1 विटामिन E कैप्सूल के लिक्वड।
को डालकर अच्छे से मिला लेना होगा। मेथी के दानों के पेस्ट के अंदर नारियल तेल और साथ ही विटामिन E कैप्सूल के लिक्वड को डालकर अच्छे से मिला लेने के बाद। आपको इस मिश्रण को बालों में अच्छे से लगाकर रखना होगा। इस मिश्रण को 1 घंटे के लिए लगाकर रखना होगा।
यदि आप आपके बालों में मेथी के दानों के पेस्ट को हफ्ते में 3 बार भी लगाते है, फिर बालों को पानी से या फिर शैंपू से अच्छे से धो लेते है। तो आप आपके बालों को काफी आसानी से साथ ही कम समय में घुटनों तक लंबा कर सकते है। इस तरीके से मेथी के पेस्ट का इस्तेमाल बालों को लंबा करने के लिए कर सकते है।
Read More:
- अगर नहीं चाहते चेहरे पर झुर्रियां और रहना चाहते हैं लंबे समय तक जवान, तो खाए ये चीजे
- Long Hair Tips: बालों को घुटनों तक लंबा और घना करने के लिए बालों में मेथी का ऐसे करें इस्तेमाल
- Weight Loss Tips: मोटापे को कम समय में फट से कम करने के लिए इन ड्रिंक्स का ऐसे करें इस्तेमाल
- Sunscreen For Winter: सर्दियों में कौन सी सनस्क्रीन करनी चाहिए इस्तेमाल? यहाँ देखे पूरी जानकारी