Skin Care: ब्लैकहेड्स और पिंपल्स की समस्या का हल है सैलिसिलिक एसिड, जानें इसके इस्तेमाल का सही तरीका

Ansa Azhar

Published on:

Follow Us

Skin Care: प्रदूषण एवं धूल मिट्टी की वजह से हमारी स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं जिसके कारण दाग धब्बे एवं ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं आने लगती हैं। ऐसे में स्किन को शाइनी एवं हेल्दी बनाए रखना एक मुश्किल काम हो सकता है। मुंहासे एवं ब्लैकहेड्स की समस्या में सैलिसिलिक एसिड एक कारगर उपाय साबित हो सकता है। ये (BHA) बीटा हाइड्रोक्सी एसिड होता है जो गहराई से त्वचा की सफाई करता है एवं स्किन से संबंधित समस्याओं को कम करने में सहायक होता है। आज इस लेख में हम बात करेंगे सैलिसिलिक एसिड के लाभ एवं इसके इस्तेमाल करने के सही तरीके के बारे में।

सैलिसिलिक एसिड के फायदे:

सैलिसिलिक एसिड रोम छिद्रों की गहराई से सफाई करता है यह पोर्स के अंतर्गत जमी हुई गंदगी एवं ऑयल को साफ करता है। इससे वाइटहेड्स एवं ब्लैकहेड्स की परेशानी को भी दूर किया जा सकता है।

सैलिसिलिक एसिड हमारी ऑयली स्किन को नियंत्रित करने में सहायक है। यह हमारी स्किन के अंतर्गत ज्यादा तेल उत्पादन को कम करता है जिसके कारण ब्लैकहेड्स एवं मुंहासे जैसी परेशानियाँ कम होती हैं।

सैलिसिलिक एसिड मुंहासों की वृद्धि को रोकने में सहायक है एवं सूजन को भी कम करने में मददगार होता है।

यह भी पढ़ें  Weight Loss Tips: मोटापे को फट से कम करने के लिए मेथी के दानों का ऐसे करें उपयोग, 1 महीने में मिलेगी रिजल्ट

सैलिसिलिक एसिड डेड स्किन कोशिकाओं को हटा देता है। जिसके कारण स्किन शाइनी एवं चिकनी हो जाती है। सैलिसिलिक एसिड व्हाइट हेड्स एवं ब्लैकहेड्स को खत्म करने में मददगार है।

Salicylic Acid Skin Care

सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल किस तरह करें?

1. सैलिसिलिक एसिड को ब्लैकहेड्स पर प्रभावित क्षेत्र में लगाएँ एवं इसे एक दो मिनट के लिए ही छोड़े और इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।

2. फेस वाॅश इस्तेमाल करें जो सैलिसिलिक एसिड युक्त हो और इसको अपने पूरे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें फिर पानी से साफ कर लें।

3. रोम छिद्रों की सफाई करने के लिए आप सैलिसिलिक एसिड युक्त टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको रुई के टुकड़े पर लगाकर चेहरे पर अप्लाई करें।

यह भी पढ़ें  Long Hair Remedies: बालों को कमर तक लंबा करने के लिए करी पत्ते के पेस्ट का ऐसे करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा रिजल्ट

4. जब आप अपने चेहरे पर सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल करें तो मॉइश्चराइजर भी अवश्य करें। जिससे त्वचा मे ड्राइ नहीं होगी बल्कि त्वचा को नमी मिलेगी।

सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल करते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव है वह इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही करें। सैलिसिलिक एसिड का उपयोग अधिक मात्रा में ना करें क्योंकि इससे आपकी त्वचा में जलन हो सकती है। एसिड का इस्तेमाल करने से पहले ही त्वचा पर इसका एक पैच टेस्ट जरूर कर लें।

निष्कर्ष:

सैलिसिलिक एसिड त्वचा की समस्याओं एवं ब्लैकहेड्स के लिए एक बढ़िया उपाय है इसके सही एवं नियमित उपयोग से त्वचा हेल्दी, शाइनी एवं साफ-सुथरी हो सकती है। अगर आपकी त्वचा की समस्या ज्यादा गंभीर हो तो डर्मेटोलॉजिस्ट से अवश्य संपर्क करें एवं अपनी त्वचा की देखभाल के लिए सही उत्पादों का चुनाव करें।

यह भी पढ़ें  Long Hair Tips: बालों को घना और मजबूत करने के लिए इन चीजों का ऐसे करें इस्तेमाल, जल्द घने होंगे बाल

इन्हें भी पढ़ें:

DISCLAIMER
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त है। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, हमें [email protected] पर संपर्क करें।