ब्रेकिंग न्यूज़! लॉन्च होने से पहले ही जाने iPhone 16 को लेकर सारी जानकारी

By
On:
Follow Us

Apple iPhone 16 : आईफोन लवर के लिए खुशखबरी है जी हां दोस्तों, एप्पल के तरफ से लांच होने जा रहा है iPhone 16. Apple आज रात 10:30 पर अपना एप्पल इवेंट करेगा। इस एप्पल इवेंट में कंपनी अपने कई अलग-अलग प्रोडक्ट्स को लांच करेगा, तथा कंपनी ने इस इवेंट का नाम Glowtime रखा है। एप्पल ने अपने इस इवेंट में पहली बार आईफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मतलब कि AI जैसे तगड़े फीचर्स का इस्तेमाल किया है।

Apple का Glowtime Event कहां और कब होगा?

तो चलिए अब हम जानते हैं कि एप्पल अपना यह Glowtime इवेंट कहां और कब आयोजित करने जा रहा है? दोस्तों अगर आप इस इवेंट को देखना चाहते हैं तो आप घर बैठे युटुब चैनल के माध्यम से इस इवेंट को देख सकते हैं, बांकी अगर हम इसकी टाइमिंग की बात करें तो, भारतीय टाइमिंग के अनुसार इस इवेंट को रात 10:30 बजे लॉन्च किया जाएगा।

क्या-क्या प्रोडक्ट होंगे लॉन्च?

तो दोस्तों चलिए अब हम जानते हैं कि एप्पल इस बार अपने इस इवेंट में कौन-कौन से प्रोडक्ट को लांच करेगा। दोस्तों हम आपको आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे एप्पल इस बार काफी तगड़े और शानदार प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने जा रहा है। जैसे कि Apple watch series 10, apple airpods 4 तथा watch ultra जैसे प्रोडक्ट्स को लांच करेगा। इस बार कंपनी ने अपनी वॉच में पहले से भी काफी तगड़े और जबरदस्त फीचर्स ऐड किए हैं।

Apple iPhone 16
Apple iPhone 16

जो इस जनरेशन के हिसाब से काफी तगड़ा मैचिंग खाएगा। इसके अलावा कंपनी ने एयरपोर्ट में अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का काफी बड़ी किस ध्यान दिया है। जिससे कि आपके एंटरटेनमेंट के समय ज्यादा से ज्यादा बेहतर अच्छा अनुभव प्राप्त हो।

iPhone 16 के डिटेल्स मे जानकरी

तो चलिए अब हम बात करते हैं iPhone 16 के सीरीज के बारे में, दोस्तों एप्पल इस इवेंट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max मॉडल को लांच करेगा इसमें आपको टोटल चार मॉडल देखने को मिलेंगे। जिसमें आपको काफी तगड़े और बेहतर फीचर्स दिए जाएंगे। आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी Model को परचेस कर सकते हैं। इस फोन में आपको a18 बिनोमिक चिपसेट देखने को मिलेगा तथा इस फोन में आपको AI फीचर्स के साथ-साथ iOS 18 देखने को मिलेगा। तथा इस फोन का स्टार्टिंग प्राइस 79900 देखने को मिलेगा।

Also Read

Rakesh Kumar

मेरा नाम राकेश कुमार है। मैं पिछले 1 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

For Feedback - [email protected]