Black Shark GS3 SmartWatch: दोस्तों यह तो आप जानते हैं कि आज के समय मेंयुवा हो या कोई बड़ी उम्र का व्यक्ति हर कोई स्मार्ट वॉच पहनना पसंद करता है। लेकिन स्मार्ट वॉच को बार-बार चार्ज करना एक बड़ी समस्या है। तो चीनी स्मार्ट वॉच निर्माता कंपनी के द्वारा एक ऐसी स्मार्टवॉच को पेश किया गया है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 21 दिनों तक का बैटरी बैकअप प्रदान कर सकती है।
Black Shark GS3 SmartWatch
Black Shark ने अपनी नई स्मार्टवॉच GS3 लॉन्च की है, जिसमें 21 दिनों तक की बैटरी लाइफ है। यह स्मार्टवॉच विभिन्न फीचर्स के साथ आती है। यदि आप इस मजबूती से भरपूर स्मार्टवाच के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Black Shark GS3 Display and Design
दोस्तों किसी भी स्मार्ट वॉच की डिस्प्ले और उसका डिजाइन ग्राहक को काफी ज्यादा आकर्षित करता है। Black Shark GS3 स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें 8H+ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी है जो डिस्प्ले की सुरक्षा करता है। इस प्रोटेक्शन के चलते यदि कभी आपके हाथ से आपकी स्मार्ट वॉच गिर भी जाती है तो आपका ज्यादा नुकसान नहीं होगा और डिस्प्ले टूटने से बच जाएगी।
वही डिजाइन भी काफी ज्यादा आकर्षक है और यह युवाओं को आकर्षित करने के लिए ही बनाई गई है। केवल युवा ही नहीं हर उम्र के व्यक्ति के लिए काफी ज्यादा उपयोगी है।
Black Shark GS3 Battery Life
बैटरी लाइफ इस स्मार्ट वॉच की सबसे खास बात है। जी हां दोस्तों यह स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर 21 दिन तक चल सकता है। इसका एक फायदा यह होगा कि एक बार चार्ज करने के लिए आप लगभग 1 महीने तक के लिए इस स्मार्ट वॉचतो चार्ज करने की जिम्मेदारी से टेंशन फ्री हो जायेंगे।
Black Shark GS3 Features
दोस्ती यदि फीचर्स की बात करें तो इसमें विभिन्न हेल्थ फीचर्स भीपेश किया जा रहे हैं। Black Shark GS3 में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग, और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे स्वास्थ्य फीचर्स हैं। इसमें स्टेप काउंट, कैलोरी मापने, और प्रेशर मापने की सुविधा भी है।वही यह स्मार्टवॉच 50 मीटर तक पानी में रह सकता है।
इसके अलावा इसमें GNSS चिप है जो GPS, Beidou, GLONASS, GALILEOGPS, और QZSS सैटेलाइट सिस्टम को सपोर्ट करता है।
Black Shark GS3 Price
Black Shark GS3 स्मार्टवॉच की कीमत 499 युआन (लगभग 5,800 रुपए) हैइस स्मार्टवॉच में लंबी बैटरी लाइफ और विभिन्न उपयोगी फीचर्स के साथ-साथ टफ डिजाइन है, जिसे खरीदने से आपकी लाइफ काफी ज्यादा आसान हो सकती है।
यह भी पढ़ें :-
- Apple के नए Beats Solo Buds और Solo 4 हुए लांच, देखें कीमत और फीचर्स
- खरीदे Samsung Galaxy Tab A9+ मात्र ₹3000 में, जानें नई कीमत और फीचर्स
- अपनी बेहतरीन कैमरा क्वालिटी से देगा iPhone को टक्कर ये OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन
- Lava ProWatch Zn: भारत में नया स्मार्टवॉच लॉन्च, सिर्फ 2,599 रुपये में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
- Motorola Edge 40 Neo: ये स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स से है लेस, कीमत भी नहीं है ज्यादा, देखे