Elista SmartRist Series: स्मार्टवॉच की दुनिया में यूथ जनरेशन और किड्स का शानदार क्रेज देखा जा सकता है। आज के समय में युवाओं और बच्चों की पसंद स्मार्टवॉच को देखा जा सकता है, स्मार्टफोन के बाद दूसरी पसंद स्मार्टवॉच ही है जो लोगों को टेक्नोलॉजी और अपडेशन के करीब लेकर जाती है। स्मार्टवॉच के शानदार अपडेशन के साथ Elista ने अपनी दमदार SmartRist ई सीरिज को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे कि इस सीरिज में तीन नए स्मार्टवॉच मॉडल को लॉन्च किए गए है जिसमें SmartRist E-1, SmartRist E-2 और Elista SmartRist E-4 मॉडल को लॉन्च किए गए है। ये तीनो स्मार्टवॉच बेहद स्टाइलिश और शानदार है।
इन तीनों स्मार्टवॉच को शानदार और स्टाइलिश डिजाईन के साथ लॉन्च किया गया है इसमें आपको काफी सारे नए और स्मार्ट फीचर देखने को मिलते है। इस स्मार्टवॉच में हेल्थ और फिटनेस मोनिटरिंग के लिए दमदार फीचर दिए जा रहे है जिसमे SpO2 मोनिटरिंग, हार्ट रेट मोनिटर, ब्लड प्रेशर मोनिटर और स्लीप मोनिटर के फीचर शामिल है।
Elista SmartRist Series
Elista की शानदार नई SmartRist सीरिज में तीन नई ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच को पेश किया गया है इसमें SmartRist E-1, SmartRist E-2 और Elista SmartRist E-4 मॉडल शामिल है। इस ई सीरिज के तीनों स्मार्टवॉच को जेन Z जनरेशन के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टवॉच में वॉच स्लीक मेटल केसिंग और वाइब्रेंट ऑलवेज ऑन कलर टचस्क्रीन ऑप्शन मिलते है।
जिसमें एडवांस्ड ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ स्मूथ कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जाते है। साथ ही यह स्मार्टवॉच Android और iOS दोनों ऑप्शन पर सपोर्ट करती है। इस शानदार Elista SmartRist स्मार्टवॉच में हेल्थ और वेलनेस के फीचर दिए जा रहे है जो आपकी हेल्थ को अच्छे से मेंटेन करने में मदद करेगी।
Elista SmartRist Series के फीचर्स
Elista SmartRist ई सीरिज की तीनो स्मार्टवॉच में बेहद लाजवाब और स्टाइलिश फीचर दिये जा रहे है इसमें हेल्थ रिलेटेड SpO2 मोनिटरिंग, हार्ट मोनिटर, ब्लड प्रेशर मोनिटर, स्लीप मोनिटर जैसे फीचर है। इसके साथ ही यह स्मार्टवॉच वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, वेदर अपडेट, म्यूजिक कंट्रोल, स्टॉपवॉच, पासवर्ड लॉक, कैलकुलेटर, टॉर्च, कॉल रिकार्डिंग फैसिलिटी शामिल की गई है।
यह वॉच आप ऑर्डर देकर चला सकते है आपके कहे अनुसार यह वॉच वर्क करेगी। इसमें क्लाउड बेस्ड वॉच फेस और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड दिए जाते है। इस स्मार्टवॉच के smartrist ई-1 और ई-2 में 2.01 इंच का IPS डिस्प्ले मिलता है। यह वॉच 600 NITS ब्राइटनेस और वियरेबल्स वायरलेस सपोर्ट के साथ मिलती है। सिंगल चार्जिंग के साथ आप इस वॉच को पुरे 15 दिनों तक चला सकते है।
Elista SmartRist Series कीमत और वेरिएंट
अब Elista SmartRist ई सीरिज के तीनो स्मार्टवॉच बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ आती है। SmartRist E-1 स्मार्टवॉच में ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन मिलते है इस स्मार्टवॉच की कीमत 1799 रूपये है। इसके अलावा Elista SmartRist E-2 स्मार्टवॉच ब्लू, पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ 1799 रूपये में मिलती है। और E-4 स्मार्टवॉच ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन के साथ 1299 रूपये के साथ मिलती है। आप इस स्मार्टवॉच को रिटेल आउटलेट स्टोर और ई कामर्स की अमेजन साइट से खरीद सकते है।
कन्क्लूजन
Elista SmartRist ई सीरिज की शानदार स्मार्टवॉच बेहतरीन फीचर और फैसिलिटी के साथ लॉन्च की गई है। इन तीनों घड़ियों में बेहतरीन हेल्थ और फिटनेस के फीचर मिलते है। आप इन वाच को अमेजन साइट से खरीद सकते है। उम्मीद है कि हमारे इस लेख से आपको अच्छी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें :-
- Discount Offer in Kodak Smart TV: Kodak की दमदार Smart TV खरीदिये अब बंपर डिस्काउंट में, Flipkart और Amazon में लगी धमाकेदार सेल
- OnePlus 12R: मार्किट में तहलका मचाएगा OnePlus का दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन
- Moto G34 5G: अब सस्ती कीमत के साथ आ गया Moto का नया 5G स्मार्टफोन, 12,999 रूपये कीमत
- Apple Products Best Deals: अब Apple के शानदार गैजेट्स खरीदिये सबसे सस्ती डील में, मिल रहा हैं धांसू डिस्काउंट ऑफर
- अब सबसे सस्ते दाम पर मिलेगा Itel P55+ Smartphone, 50MP कैमरा और 16GB रैम के साथ जानिए क्या होगी कीमत