अब सबसे सस्ते दाम पर मिलेगा Itel P55+ Smartphone, 50MP कैमरा और 16GB रैम के साथ जानिए क्या होगी कीमत

Harsh
By
On:
Follow Us

Itel P55+ Smartphone: itel कम्पनी बेहद पुरानी और फेमस कम्पनी है जो अपने शानदार स्मार्टफोन को अपने खास ग्राहकों के लिए किफायती कीमत पर लेकर आते है। कुछ दिनों पहले Itel ने अपने शानदार और जबरदस्त स्मार्टफोन P55+ को अफ़्रीकी बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दें की कम्पनी ने यह शानदार स्मार्टफोन बेहद ही सस्ते दाम पर लॉन्च किया है। जिसमें 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ हाई प्रोसेसिंग UniSoC प्रोसेसर दिया जा रहा है। इस फ़ोन का प्रोमो दिसंबर में गूगल प्ले कंसोल के डेटाबेस पर देखा गया था।

Itel P55+ Smartphone

itel के इस शानदार P55+ स्मार्टफोन को जबरदस्त फीचर्स और फैसिलिटी के साथ अफ्रीकी बाजार में उतारा गया है। आपको बता दें कि इस हैंडसेट की कीमत बेहद किफायती है साथ ही यह स्मार्टफोन देखने में काफी स्टाइलिश और लक्जरी लुक देता है। अगर आप शानदार फीचर वाले लक्जरी स्मार्टफोन को खोज रहे हैं जो सस्ते दाम पर मिल जाये तो itel का यह नया स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Itel P55+ Smartphone
Itel P55+ Smartphone

आइये इस शानदार स्मार्टफोन के बारे में डिटेल के साथ बात करते है जिसके बाद आपको इस smartphone को खरीदने में कोई परेशानी नही होगी। इस स्मार्टफोन की चर्चा में आने की एक खास बात यह भी है कि अभी इस पर बेहतरीन डिस्काउंट भी चल रहा है।

Itel P55+ Smartphone Price and Offers

ख़बरों के अनुसार बताया जा रहा है कि अफ़्रीकी बाजार में लॉन्च हुए इस दमदार स्मार्टफोन को फ्रेंडली बजट के साथ लॉन्च किया गया है इसकी कीमत 140 डॉलर भारतीय रूपये में करीब 11,600 रूपये तक है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में तीन जबरदस्त कलर ऑप्शन में गेलेक्सी ब्लू, रॉयल ग्रीन और मेटोर पर्पल कलर ऑप्शन मिल रहे है। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में जबरदस्त कलर ऑप्शन और किफायती कीमत पर देखने को मिलेगा। साथ ही साथएसबीआई डेबिट कार्ड यूज़ करने पर आपको बेहतरीन डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है।

Itel P55+ Smartphone Features

itel ने अपने इस नए स्टाइलिश और अट्रैक्टिव स्मार्टफोन में बेहद शानदार फीचर शामिल किए है जैसे इसमें 6.6 इंच का IPS LCD पंच होल डिस्प्ले मिलता है जो HD+ रेज्यूलेशन के साथ 90hz का रिफ्रेश रेट देता है। इसके अलावा यह डिवाइस Android 13 OS पर बेस्ड itel के कस्टम UI के साथ आता है। इसमें आपको Dynamic बार सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन 4G नेटवर्क के साथ UniSoC T606 चिपसेट के हाई पर्फोमेंस प्रोसेसर के साथ आता है।

स्टोरेज ऑप्शन में 4GB/8GB इनबिल्ट रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है इसके साथ ही 128GB और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। बैटरी पावर के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी जो 45w फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देती है। इस बैटरी को चार्ज होने में 75 मिनट का टाइम लगता है।

Itel P55+ Smartphone Camera and Connectivity

कैमरा सेटअप के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है जो AI लेंस और LED फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। इस शानदार फीचर्स के बाद इस फ़ोन में डुअल सिम, 4G VoLTE, wi-fi, ब्लूटूथ, GPS, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, USB टाइप-C पोर्ट के साथ 3.4 mm ऑडियो जैक जैसे अन्य जबरदस्त फीचर भी मिलते है। प्रोटेक्शन के लिए इसमें फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

Itel P55+ Smartphone
Itel P55+ Smartphone

कन्क्लूजन

तो आप देख चुके है कि इस शानदार स्मार्टफोन में कितने जबरदस्त और दमदार फीचर दिए जा रहे है जिसके सपोर्ट से आपका स्मार्टफोन और भी अच्छी फैसिलिटी देता है। यह स्मार्टफोन बेहद सेफिसियेंट कीमत के साथ आपको मिल रहा है। भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन पेश कर दिया गया है और यदि आप Itel P55+ Smartphone आपको खरीदना चाहते हैं तोअमेजॉन और फ्लिपकार्ट के माध्यम से इसे ऑर्डर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]