HMD Orka Launch Soon: आज के समय में HMD के Smartphones को दमदार Performance और साथ ही जबरदस्त कैमरा के कारण काफी पसंद कर रहे है। HMD बहुत ही जल्द आपने नए स्मार्टफोन HMD Orka को 8GB तक RAM और 108MP कैमरा के साथ लॉन्च कर सकते है। लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आया है। चलिए HMD Orka Specifications के बारे में जानते है।
HMD Orka जल्द हो सकता है लॉन्च
HMD के Smartphones को लोग काफी पसंद कर रहे है, इसी को देखते हुए HMD बहुत ही जल्द मार्केट में आपने नए स्मार्टफोन HMD Orka को लॉन्च कर सकते है। फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी तो शेयर नहीं हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले HMD Orka स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशंस लीक हो गया है। बात दे की ये एक मिड रेंज स्मार्टफोन होने वाला है।
HMD Orka Display
HMD Orka स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आया है, लेकिन लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन पर हमें काफी बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। HMD Orka Display की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.78” का बढ़ा सा फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है।
HMD Orka Specifications
HMD Orka के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि HMD Orka के लीक रिपोर्ट के अनुसार काफी पावरफुल प्रदर्शन भी देखने को मिल सकता है। HMD Orka Specifications के बारे में बताएं, तो इस स्मार्टफोन पर Qualcomm Snapdragon का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। जो कि 8GB तक RAM के साथ आ सकता है।
HMD Orka Camera & Battery
HMD Orka Camera की बात करें, तो लीक हुए रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें 108MP का कैमरा देखने को मिल सकता है। और वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए 50MP सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। HMD Orka Battery की बात करें, तो बैटरी के बारे में किसी भी तरह का कोई जानकारी शेयर नहीं हुआ है। लेकिन 33W चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
Read More:
- Bullet को मिट्टी में मिला देगी Triumph Speed T4 बाइक, मिलेगी 400cc की इंजन!
- सिर्फ ₹7999 में! POCO C75 5G हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5160mAh की बैटरी
- 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo Y300 5G भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस
- OLA की बत्ती गुल कर देगी Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक, स्टाइलिश लुक के साथ 175KM की रेंज!
- 20MP सेल्फी कैमरा और 5110mAh बैटरी के साथ POCO M7 Pro 5G हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस