108MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ Honor का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत

Souradeep

Published on:

Follow Us

Honor X7c Price: Honor ने 108MP कैमरा, 8GB RAM और 6000mAh के साथ आपने नए स्मार्टफोन Honor X7c को लॉन्च कर दिया है। जो की एक मिड रेंज बजट 4G स्मार्टफोन है। इस मिड रेंज स्मार्टफोन को अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च किया गया है। जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। चलिए Honor X7c Specifications के बारे में जानते है। 

Honor X7c Price 

Honor X7c Price के बारे में बताएं तो अभी यह मिड रेंज स्मार्टफोन सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। Honor ने आपने इस नए स्मार्टफोन को सिर्फ दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत INR के अनुसार ₹17,000 के करीब है। वहीं इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत INR के हिसाब से ₹20,000 है। 

Honor X7c Display 

Honor X7c 4G Specifications

Honor आपने X सीरीज के इस नए स्मार्टफोन को यदि भारत में लॉन्च करते है, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन को ₹12,000 के अंदर लॉन्च कर सकते है। Honor X7c Display की बात करें, तो इस मिड रेंज बजट स्मार्टफोन पर हमें स्टाइलिश डिजाइन के साथ 6.77” का TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। जो की 120Hz तक Refresh Rate के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें  50MP कैमरा के साथ Moto G45 5G स्मार्टफोन भारत में 21 अगस्त के होगी लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Honor X7c Specifications 

Honor X7c के इस स्मार्टफोन पर हमें काफी पावरफुल गेमिंग एक्सपीरियंस भी देखने को मिलता है। Honor X7c Specifications की यदि बात करें, तो Honor के इस स्मार्टफोन पर Snapdragon 685 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। जो 8GB तक RAM साथ ही 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। वहीं इस स्मार्टफोन पर Android 14 पर आधारित MagicOS 8.0 का OS दिया गया है। 

Honor X7c Camera 

Honor X7c Camera
Honor X7c Camera

Honor X7c के इस स्मार्टफोन पर हमें गेमिंग के लिए सिर्फ दमदार Performance ही नहीं बल्कि सेल्फी और फोटोग्राफी के लिए भी काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। यदि Honor X7c Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 108MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है। जो को 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा के साथ आता है। वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। 

यह भी पढ़ें  मंथली EMI पर खरीदे 50MP DSLR वाली कैमरा और 8GB RAM वाली Realme P1 5G स्मार्टफोन

Honor X7c Battery 

Honor के इस नए मिड रेंज बजट स्मार्टफो पर हमें काफी बढ़ा बैटरी देखने को मिल जाता है। यदि Honor X7c Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6000mAh का बैटरी दिया गया है। जो की 35 Watt के फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट भी करता है। इसी के साथ USB Type C चार्जिंग पोर्ट और साथ ही NFC का सपोर्ट भी देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  12GB RAM के साथ Infinix Note 40 Pro+ 5G Racing Edition हुआ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस