108MP कैमरा, 12GB RAM के साथ Honor X9c स्मार्टफोन जल्द होगी भारत में लॉन्च, जाने कीमत

Souradeep

Updated on:

Follow Us

Honor X9c Price: Honor कंपनी के Smartphones को ज्यादातर लोग दमदार Performance के कारण काफी पसंद करते है। हाल ही में Honor ने ग्लोबल मार्केट में आपने नए स्मार्टफोन Honor X9c को दमदार Performance के साथ लॉन्च किया है। 

अब Honor X9c बहुत ही जल्द भारत में भी लॉन्च होने वाला है। हमें Honor X9c के इस स्मार्टफोन पर 108MP कैमरा, 12GB RAM और 6600mAh बैटरी देखने को मिलता है। चलिए Honor X9c Specifications साथ हु इसके कीमत के बारे में अच्छे से जानते है। 

Honor X9c Price   

Honor X9c Price
Honor X9c Price

Honor X9c के इस स्मार्टफोन पर हमें काफी पॉवरफुल Performance देखने को मिलता है। यदि Honor X9c Launch Date In India की बात करें, तो इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आया है। वहीं Honor X9c Price की बात यदि करें, तो इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत स्मार्टफोन मार्केट में लगभग ₹30,000 होता है। 

Honor X9c Display   

Honor X9c पर हमें दमदार Performance के साथ प्रीमियम डिजाइन और बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। यदि Honor X9c Display की बात करें, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर 6.78” का कर्व्ड OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हुआ है। 

Honor X9c Specifications  

Honor X9c Specifications 
Honor X9c Specifications

Honor X9c Smartphone पर हमें मिड रेंज प्राइस में पावरफुल Performance देखने को मिलता है। Honor X9c Specifications की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Honor के तरफ से Snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो कि 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। 

Honor X9c Camera  

Honor X9c Camera 
Honor X9c Camera

फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन पर Vivo के तरफ से काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें 108MP का ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Honor X9c Battery    

Honor X9c में हमें सिर्फ जबरदस्त कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर ही नहीं बल्कि काफी दमदार बढ़ा सा बैटरी भी देखने को मिलता है। Honor X9c Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6600mAh बैटरी देखने को मिलता है। जो 60W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

Read More: