20 हजार रुपये में HP Touch Chromebook लैपटॉप, Flipkart की इस जबरदस्त डील से ना चूकें

Harsh
By
On:
Follow Us

HP Touch Chromebook: दोस्तों यदि आप कोई स्टूडेंट है या फिर वर्किंग प्रोफेशनल है तो यह तो है कि आपको एक लैपटॉप की आवश्यकता तो होगी ही। यदि आप हाल फिलहाल में एक लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं तो जानी-मानी लैपटॉप निर्माता एचपी के द्वारा बेहतरीन लैपटॉप डिस्काउंट्स ऑफर चल रहे हैं जिसके चलते आप काफी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाले लैपटॉप को अपना बना सकते हैं।

HP Touch Chromebook

एचपी कंपनी के द्वारा पेश किया गया बेहतरीन टच लैपटॉप क्रोमबुकहाल फिलहाल में काफी बड़े डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्राहकों के लिए HP का टचस्क्रीन लैपटॉप खास डिस्काउंट पर Flipkart पर उपलब्ध है। यह नया HP Touch Chromebook (2024) मॉडल 20 हजार रुपये के करीब कीमत पर खरीदा जा सकता है।

HP Touch Chromebook
HP Touch Chromebook

दोस्तों यदि आप इस लैपटॉप की विशेषताओं और उसे पर दिए जाने वाले डिस्काउंट ऑफर के बारे में और भी डिटेल्स प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस स्मार्ट लैपटॉप की पूरी जानकारी देने वाले हैं। इतना ही नहीं साथ ही साथ यही भी बताएंगे कि इस पर कितना डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है और यह डिस्काउंट ऑफर कब तक के लिए वैलिड है।

HP Touch Chromebook Price

दोस्तों यदि इस लैपटॉप की कीमत के बारे में बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप यह तो जानते ही होंगे HP के लैपटॉप अपने दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी और प्रीमियम फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। यदि आपको लगता है कि दमदार लैपटॉप खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है, तो यह डील आपके लिए खास है। HP का टच-स्क्रीन वाला Chromebook मॉडल 20 हजार रुपये के करीब कीमत पर उपलब्ध है।

डेली यूज के लिए बेस्ट Chromebook

रोजमर्रा की जरूरतों के लिए Chromebook एक बेहतरीन विकल्प है। HP का यह क्रोमबुक कई फीचर्स और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। Flipkart पर इसपर 40 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कुछ बैंक कार्ड्स के साथ अतिरिक्त डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध हैं।

Flipkart HP Touch Chromebook Offers

Flipkart पर HP Touch Chromebook (2024) को 21,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। Flipkart Axis Bank Card से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जा रहा है। इन ऑफर्स के बाद क्रोमबुक की कीमत करीब 20,000 रुपये रह जाएगी।

अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर

अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। पुराने डिवाइस के एक्सचेंज पर 13,500 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट मिल सकता है। कंपनी इस डिवाइस पर 1 साल की वारंटी दे रही है।

HP Touch Chromebook
HP Touch Chromebook

HP Touch Chromebook के स्पेसिफिकेशंस

HP Chromebook में 11.6 इंच का HD (1366×768 पिक्सल) IPS एंटी-ग्लेयर टचस्क्रीन डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 220nits की ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें MediaTek MT8183 प्रोसेसर, 4 GB eMMC रैम और 32 GB EMMC स्टोरेज मिलता है। ChromeOS के साथ आने वाले इस नोटबुक में USB 2.0 Type-A और SuperSpeed USB Type-C पोर्ट्स हैं। इसका वजन केवल 1.34Kg है और इसमें लंबा बैकअप देने वाली बड़ी बैटरी है।

HP Touch Chromebook एक बेहतरीन डील है। यह दमदार फीचर्स और आकर्षक कीमत के साथ आता है। यदि आप एक प्रीमियम और सस्ता लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो इस ऑफर को न चूकें। Flipkart पर उपलब्ध यह खास डील आपके लिए एक शानदार मौका है।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]