HUAWEI Watch Fit 2 Price In India: HUAWEI कंपनी के Smartphones को तो लोग पसंद करते ही है, इसी के साथ HUAWEI के Smartwatches को भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। Huawei ने आज से 2 साल पहले ग्लोबल मार्केट में HUAWEI Watch Fit 2 Smartwatch को लॉन्च किया था।
लेकिन अब HUAWEI ने भारत में 2 साल बाद HUAWEI Watch Fit 2 स्मार्टवॉच को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस Smartwatch पर हमें AMOLED डिस्प्ले के साथ दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। चलिए HUAWEI Watch Fit 2 Price और साथ ही इस स्मार्टवॉच के फीचर्स के बारे में जानते है।
Huawei Watch Fit 2 Price In India
Huawei Watch Fit 2 एक बहुत ही स्टाइलिश Smartwatch है, इस स्मार्टवॉच को Huawei ने 2 साल पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। यदि Huawei Watch Fit 2 Price In India की बात करें, तो भारत में इस स्मार्टवॉच की कीमत ₹9,998 है। जिसे आप Amazon से खरीद सकते है। ब्लैक कलर में यह स्टाइलिश स्मार्टवॉच उपलब्ध है।
Huawei Watch Fit 2 Specifications
Huawei Watch Fit 2 में हमें Huawei के तरफ से काफी स्टाइलिश और साथ ही प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलता है। यदि Huawei Watch Fit 2 Display की बात करें, तो इस Smartwatch में हमें 1.74” का AMOLED Display देखने को मिल जाता है।
जो की 336 x 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। सिर्फ यह ही नहीं बल्कि इसी के साथ इस Smartwatch पर हमें Huawei के तरफ से ब्लूटूथ 5.2 और साथ ही एंड्रॉइड 6.0 का OS भी देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टवॉच पर हमें Huawei के तरफ से काफी पावरफुल बैटरी भी देखने को मिल जाता है।
Huawei Watch Fit 2 Smartwatch में हमें काफी प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाता है। यदि इस Smartwatch के Sensors की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच पर Huawei के तरफ से 9-एक्सिस IMU सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर आदि जैसे कई सारे के Sensors दिया गया है।
इस Smartwatch पर हमें सिर्फ कई सारे सेंसर्स ही नहीं बल्कि उसी के साथ कई सारे काम के फीचर्स भी देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टवॉच के फीचर्स की बात करें तो हमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, 97 वर्कआउट मोड, हुवावे ट्रूस्लीप 2.0 स्लीप ट्रैकिंग, हुवावे ट्रूरिलेक्स स्ट्रेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाता है।
यह भी पढ़े :-
- 180MP कैमरा के साथ Honor Magic 6 Pro हुआ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
- itel P65C स्मार्टफोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, गूगल प्ले कंसोल साइट पर हुआ लिस्ट
- 50MP कैमरा के साथ सिर्फ ₹8,999 में Samsung Galaxy F14 हुआ लॉन्च, चेक करें स्पेसिफिकेशंस
- सिर्फ ₹6,499 में 8GB RAM के साथ Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ OnePlus Open Apex Edition हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस