8GB RAM और 5500mAh बैटरी के साथ Infinix Note 50x 5G+ हुआ लॉन्च, जाने कीमत

Souradeep

Published on:

Follow Us

Infinix Note 50x 5G+ Price: भारत में ज्यादातर बजट प्राइस सेगमेंट के यूजर्स Infinix के Smartphones को काफी पसंद करते है। इसी को देखते हुए Infinix ने अपना नया बजट पावरफुल 5G स्मार्टफोन Infinix Note 50x 5G+ लॉन्च कर दिया है। चलिए Infinix Note 50x 5G+ Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में भी अच्छे से जानते है। 

Infinix Note 50x 5G+ Price 

Infinix Note 50x 5G+ को Infinix ने भारत में 2 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन पर काफी पावरफुल Performance देखने को मिलता है। अब यदि हम Infinix Note 50x 5G+ Price की बात करें। 

तो इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹11,499 है। और वहीं इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट 8GB RAM साथ ही 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹12,999 है। इस बजट 5G स्मार्टफोन को आप 3 अप्रैल से Flipkart के साइट से खरीद सकते है।

Infinix Note 50x 5G+ Price 

 

यह भी पढ़ें  सिर्फ ₹9,999 में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A06 स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशंस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Infinix Note 50x 5G+ Display 

Infinix Note 50x 5G+ के इस स्मार्टफोन पर हमें बजट प्राइस रेंज में प्रीमियम डिजाइन साथ ही बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिलता है। तो अब यदि इसके डिस्प्ले की बात करें, तो हमें 6.67” का एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

Infinix Note 50x 5G+ Specifications 

Infinix Note 50x 5G+ Specifications
Infinix Note 50x 5G+ Specifications

Infinix Note 50x 5G+ के इस स्मार्टफोन पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। यदि Infinix Note 50x 5G+ Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर MediaTek Dimesity 7300 Ultimate प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 8GB तक RAM और साथ ही 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें  मात्र ₹11000 में मिल रहा है Realme Narzo N53 5G स्मार्टफोन, जाने फीचर्स

Infinix Note 50x 5G+ Camera 

Infinix Note 50x 5G+ Camera 
Infinix Note 50x 5G+ Camera

Infinix Note 50x 5G+ के इस स्मार्टफोन पर हमें पावरफुल Performance के साथ काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है। यदि Infinix Note 50x 5G+ Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें 50MP का ड्यूल कैमरा और वहीं फ्रंट पर 8MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

Infinix Note 50x 5G+ Battery 

इस स्मार्टफोन पर पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा के साथ काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। तो यदि Infinix Note 50x 5G+ Battery की बात करें, तो 5500mAh का बैटरी देखने को मिलता है। जो 45W तक फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। वहीं OS की बात करें, तो एंड्रॉयड 15 पर आधारित XOS 15 देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  मात्र ₹5,000 में खरीदें DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी वाली Oppo F 29 Ultra Pro 5G स्मार्टफोन

Read More: