Infinix Zero Flip 5G Price: Infinix ने हाल ही में Infinix Zero Flip 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Infinix के इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो चुकी है। आप इस 5G फ्लिप स्मार्टफोन को अभी ₹3250 के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। इस फ्लिप स्मार्टफोन पर 16GB तक RAM और 50MP कैमरा देखने को मिलता है। चलिए Infinix Zero Flip 5G Specifications के बारे में जानते है।
Infinix Zero Flip 5G Price
यह 5G फ्लिप स्मार्टफोन Infinix के तरफ से आने वाला सबसे सस्ता 5G फ्लिप स्मार्टफोन है। हमें Infinix के इस स्मार्टफोन पर किफायती कीमत में 16GB तक RAM और साथ ही 50MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। Infinix ने इस नए 5G स्मार्टफोन को सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है।
Infinix Zero Flip 5G Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 8GB RAM 512GB स्टोरेज की कीमत ₹49,999 है। यदि Infinix Zero Flip 5G Discount Offer की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर अभी ₹3250 का डिस्काउंट चल रहा है। जिसके तहत इस स्मार्टफोन को कम प्राइस में खरीद सकते है।
Infinix Zero Flip 5G Display
Infinix Zero Flip 5G पर हमें Infinix के तरफ से दमदार साथ ही बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिलता है। इस फ्लिप स्मार्टफोन पर 6.9” का बढ़ा सा डिस्प्ले दिया गया है। जो की एक LTPO AMOLED डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले पर हमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ म 120Hz तक Refresh Rate भी देखने को मिल जाता है। वहीं कवर डिस्प्ले की बात करें, तो 3.64” का AMOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz तक Refresh Rate के साथ आता है।
Infinix Zero Flip 5G Specifications
Infinix Zero Flip 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा सा कवर डिस्प्ले ही नहीं बल्कि काफी दमदार Performance भी देखने को मिल जाता है। अब यदि Infinix Zero Flip 5G Specifications की बात करें, तो दमदार गेमिंग के लिए MediaTek Dimensity 8020 का प्रोसेसर दिया गया है। जो की 8GB RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है।
Infinix Zero Flip 5G Camera & Battery
Infinix Zero Flip 5G Camera के बारे में बताएं, तो इस फ्लिप स्मार्टफोन पर हमें दमदार गेमिंग एक्सपीरियंस के साथ 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। वहीं बैटरी की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 4720mAh का बैटरी दिया गया है। जो की 70 Watt के फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
- Vivo Y300+ स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस और कीमत
- 48MP कैमरा के साथ Tecno का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- OLA की खेल खत्म कर देगी Revolt की यह इलेक्ट्रिक बाइक, स्टाइलिश लुक 160km की रेंज
- 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Nothing Phone (2a) Community Edition इस दिन होगी लॉन्च
- POCO C7 जल्द 8GB RAM और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च होने वाला है, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस