iPhone 16 Specifications: लोग iPhone 16 के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। क्योंकि एप्पल ने आपने नए आईफोन iPhone 16 को लॉन्च कर दिया है।
iPhone 16 में कई कलर Options के साथ नया कैमरा डिजाइन और साथ ही कई AI Features देखने को मिल जाता है। आईफोन 16 को 3 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमे Ultramarine, Teal, Pink, White और Black कलर शामिल है।
iPhone 16 Price
iPhone 16 और iPhone 16 Plus के दोनो ही आईफोन को कुल 3 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। यदि iPhone 16 Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹79,999 है। वहीं 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹89,999 है। और इस आईफोन के 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹1,09,999 है।
iPhone 16 Display
iPhone 16 Display की बात करें, तो इस आईफोन पर हमें Apple के तरफ से काफी बढ़ा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। वहीं इस iPhone 16 के डिस्प्ले साइज के बारे में बताएं तो इस आईफोन पर 6.1” का Dynamic Island डिस्प्ले दिया गया है। जो की एक OLED डिस्प्ले है। यह 2,000 निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर 10 फीचर्स के साथ आता है।
iPhone 16 Specifications
iPhone 16 पर हमें iPhone 15 के मौकाबले में ज्यादा पावर और साथ ही कई दमदार फीचर्स देखने को मिल जाता है। वहीं iPhone 16 Specifications की अगर बात करें, तो इस फोन पर हमें नया ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 18 का ओएस देखने को मिल जाता है।
अब यदि iPhone 16 Processor की बात करें, तो आईफोन 16 में हमें एप्पल के तरफ से ए18 बायोनिक प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। जो की एक 6-कोर CPU है। यह चिपसेट iPhone 15 के मुकाबले में काफी ज्यादा फास्ट है। iPhone 16 Storage की बात करें, तो यह 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है।
iPhone 16 Camera
iPhone 16 पर iPhone 15 से काफी अलग कैमरा डिजाइन देखने को मिलता है। iPhone 16 Camera की बात करें, तो बैक पर हमें ड्यूल कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है। जो की 48MP प्राइमरी कैमरा और 12MP का टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलता है। यदि iPhone 16 के फ्रंट कैमरा की बात करें, तो 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
iPhone 16 Battery
iPhone 16 पर सिर्फ दमदार प्रदर्शन और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि काफी पावरफुल बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यदि iPhone 16 Battery की बात करें, तो इस iPhone पर 3,561mAh की बैटरी दी गई है। वहीं iPhone 16 Plus पर 4,006mAh का बढ़ा बैटरी देखने को मिल जाता है।
- Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- सिर्फ ₹8,999 में Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू, जाने स्पेसिफिकेशंस
- Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- 12GB RAM के साथ Vivo T3 Ultra 5G भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- 50MP कैमरा और 12GB तक RAM के साथ Moto G55 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगी लॉन्च